इंस्टाग्राम फॉलोवर्स जीतने हो उतना ही जरूरी ही के हमारे फॉलोवर्स हमारी पोस्ट को लाइक करे इसपे कमेन्ट करे । लेकिन समस्या यह होती है के कुछ लोगों को उनकी post, रील्स या फोटो पर कोई likes ही नहीं आते हैं। उन्हे समझ ही नहीं आता के Instagram Par Like Kaise Badhaye या लोग उनकी पोस्ट को लाइक कैसे करेंगे। आपको मैं इस लेख में कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिससे आप इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ा सकते हैं और लोग का आपकी post पर एन्गैज्मन्ट भी बढ़ा सकते हैं।
इंस्टाग्राम लाइक अच्छी होने का मतलब हैं आपकी पोस्ट लोगों को पसंद आ रही हैं और लोगों का आपकी पोस्ट में interaction बढ़ रहा हैं मतलब। इसकी वजह से इंस्टाग्राम का ऐल्गरिदम आपके फॉलोवर्स को भी बढ़ाने के लिए लोगों को आपकी प्रोफाइल recommend करने लगता हैं। इसलिए आपको यह 11 तरीके जरूर मालूम होने चाहिए जिससे आप भी अपने पोस्ट, रील्स या फ़ोटोज़ पर लाइक पा सके।
Instagram Par Like Kaise Badhaye 11 तरीके
इंस्टाग्राम लाइक बढ़ाने के लिए जाहीर सी बात हैं आप लोग कुछ न कुछ ट्रिक इंटरनेट पर सर्च करते होंगे लेकिन आपको सही जानकारी ना मिलने के कारण आप निराश होने लगते हैं। लेकिन अब आपको यहाँ पर 11 ऐसे तरीके पता चल जायेगे जिससे आपकी लाइक ना आने वाली समस्या का हमेशा के लिए समाधान हो जाएगा। बस शर्त यह हैं के इन तरीकों को आपको पूरी मेहनत और ध्यान से समझ कर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में use करने होंगे।
इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए
यहाँ पर दिए गए 11 शानदार ट्रिक आपको आज़मानी हैं जो पक्का आपकी Likes बढ़ाने में मदद करेगी:-
1. हमेशा High Quality Content पोस्ट करे
Quality Content इंस्टाग्राम पर बहूत जरूरी हैं खास कर जब बात लाइक बढ़ाने की हो क्योंकि अगर आपकी सामग्री में quality हैं तो लोग naturally आपकी पोस्ट से जुडने लगते हैं और आपकी पोस्ट को लाइक करने लगते हैं इसलिए हमेशा quality वाली सामग्री इंस्टाग्राम लाइक बढ़ाने के लिए सबसे बेस्ट तरीका हैं।
Quality Content बनाने के लिए आपको अपनी ऑडियंस को समझना होगा आपके specific niche (केटेगरी) को भी समझना होगा फिर आप चाहे lifestyle फ़ोटोज़, motivational quotes या informative videos या रील्स बनाते हो आपका कंटेन्ट इंस्टाग्राम यूजर के लिए value देने वाला होना चाहिए। जब आपका कंटेन्ट valuable होता हैं तो लोग उससे engage होते हैं और उसे लाइक भी करते हैं।
2.Consistency बनाए रखे
दूसरी जो महत्वपूर्ण चीज हैं जो लाइक बढ़ाने में आपकी मदद करेंगी वह हैं consistency क्योंकि इसमें वो पावर छुपी होती हैं जो असंभव चीजों को संभव बना देती हैं। इसलिए कंटेन्ट बनाने में हमेशा consistency रखे और regular content पब्लिश करते रहे।
रेगुलर कंटेन्ट पब्लिश करना आपके प्रोफाइल को ऐक्टिव और लोगों के लिए visible रखता है। जब आपकी रेगुलर पोस्ट जाती हैं तो आपके फॉलोवर्स आपकी पोस्ट का इंतजार करते हैं और आपकी पोस्ट देखने एवं लाइक करने के लिए तैयार रहते हैं। इसके साथ जब आपकी रोज नई पोस्ट उनको देखने को मिलती हैं तो उनका पोस्ट से Interaction बढ़ता हैं।
यह चीज इंस्टाग्राम को भी पसंद आती है और आपकी पोस्ट या रील्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वह पहुचाता हैं जिससे लाइक बढ़ने के चांस और भी बढ़ जाते हैं।
3.इंस्टाग्राम stories का इस्तेमाल करे
इंस्टाग्राम stories भी आपकी पोस्ट पर लाइक बढ़ाने के लिए एक अच्छा फीचर हैं इसलिए इसका इस्तेमाल आपको लाइक बढ़ाने के लिए जरूर करना चाहिए। यह फीचर आपके फॉलोवर्स को डायरेक्ट पता लगाता हैं के आपने कोई नयी पोस्ट publish की हैं।
इस तरह story के माध्यम से लोग आपकी पोस्ट तक पहुचते हैं और लाइक या कमेन्ट करने के लिए उनकी ध्यान में आपकी पोस्ट जाती हैं। स्टोरी वाले फीचर के माध्यम से आप quiz, polls और question वाले stickers का उपयोग करके अपनी प्रोफाइल के प्रति लोगों की रुचि बढ़ा सकते हैं जिससे वे आपकी प्रोफाइल बार-बार विज़िट करेंगे और आपके कंटेन्ट पर लाइक देंगे।
4.Reels और Video बनाए
रील्स या विडिओ इंस्टाग्राम पर रीच पाने का और ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुचने का best तरीका हैं इसलिए आपको अच्छी से अच्छी विडिओ या reels पब्लिश करनी चाहिए जो आपकी category से संबंधित हो। अगर आप creative या engaging रील्स या विडिओ बनाते हैं तो आप नए followers को अट्रैक्ट करते हैं। जब आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे तो जाहीर सी बात हैं के आपके पोस्ट या रील्स पर लाइक भी बढ़ेंगे।
रील्स और विडिओ में आपका कंटेन्ट अच्छा हैं तो यह जल्दी वाइरल भी होते है जो की आपकी प्रोफाइल पर लाइक बढ़ाने के लिए आपको अच्छी खासी रीच दे देते हैं। इसलिए इस फीचर को भी कभी ignore नहीं करना चाहिए और अच्छे से अच्छे रील्स अपलोड करने चाहिए।
5.Engaging Caption का इस्तेमाल करे
कुछ लोग कैप्शन को बहूत इगनोर करते हैं जो की सही नहीं हैं इंस्टाग्राम पर ग्रोथ पाने के लिए या like बढ़ाने के लिए कैप्शन बहूत जरूरी होते हैं। जब आप creative और engaging कैप्शन लिखते हैं तो आप अपनी ऑडियंस को आपसे जुडने का कारण देते हैं जिससे वे आपकी post पर आते हैं और आपकी post पर लाइक और कमेन्ट भी करते हैं।
अगर आप अपने कैप्शन में Emotion लाते हैं जैसे के कैप्शन में लोग रीलैट कर पाए ऐसी लाइन लिखते हैं , motivational quote लिखते हैं या कोई सस्पेन्स क्रीऐट करते हैं।
6.Hashtags का सही इस्तेमाल करे
Hashtags का भी सही तरीके से इस्तेमाल करना आपकी likes बढ़ाने में हेल्प कर सकता हैं। Hashtags भी इंस्टाग्राम में आपके कंटेन्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाने का काम करते हैं जिससे आपके कंटेन्ट पे लाइक आने लगते हैं और आपके फॉलोवर्स भी बढ़ने लगते हैं। अगर आप relative और ट्रेंडीग hashtags का इस्तेमाल करते हैं तो आपके पोस्ट explore page पे जायेगे जिससे आपको बहूत ज्यादा रीच मिल सकती हैं।
साथ ही एक बात ध्यान में रखे के बहूत ज्यादा hashtags का इस्तेमाल नहीं करे क्योंकि इससे प्रोफाइल थोड़ी सी Spam बन सकती हैं इसलिए जरूरी और अपनी category से संबंधित hashtags का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे अगर आप motivation वाला बनाते हैं तो #motivation #selfimprovement ऐसे इस्तेमाल करे।
7.हमेशा Best Time पर पोस्ट Publish करे
पोस्ट को आप कॉन्से समय पर publish करते है कभी कभी ये भी बहूत matter करता हैं इसलिए आप anayltics को ध्यान में रख कर अपनी post बेस्ट टाइम पर पब्लिश कर सकते हैं जिस समय आपको ज्यादा reach या views मिलते हो। इस तरह ये भी आपकी लाइक बढ़ाने में मदद करेगा।
Best publishing time चुनने के लिए आपको अपनी ऑडियंस का टाइम देखना पड़ेगा खास कर यह ध्यान देना होगा के कॉन्से समय आपकी ऑडियंस ज्यादा active रहती हैं। जब आप अपनी ऑडियंस की activity के हिसाब से post, reels या विडिओ डालेंगे तो यह आपके कंटेन्ट में likes को बढ़ाएगा।
8.लोगों के Comment का Reply करे
लोगों को आपके post या प्रोफाइल में हमेशा interest रहे इसलिए आपको हमेशा आपकी ऑडियंस के कमेन्ट पढ़ने चाहिए और उनकी query का समाधान आपको comment में रिप्लाइ दे कर करना चाहिए। जब आप कमेन्ट में रिप्लाइ करके उनसे बात करते हैं तो यह आपकी ऑडियंस के प्रति loyalty को दर्शाता हैं जिससे वे हमेशा आपको एक Genuine मानेगे और आपकी प्रोफाइल या Post को वे First Priority में रखेंगे।
इसके सिवा अगर आपके कमेन्ट सेक्शन में कोई तारीफ करता हैं तो आप उन्हे thanks कह सकते हैं या उन्हे रिप्लाइ कर आप उन्हे एक अच्छे follower में convert कर सकते हैं। इस तरह फॉलोवर्स के साथ आपका सबंध बनेगा और यह आपकी प्रोफाइल उन्हे बार बार देखने को मजबूर भी करता हैं जिससे like आने के बहूत सारे चांस बढ़ जाते हैं।
9. Collaboration और Shootouts करें
दूसरे influencers के साथ collaboration करना followers को बढ़ाने का एक बढ़िया तरीका हैं और जब आपके फॉलोवर्स बढ़ते हैं तो आपकी likes भी बढ़ती हैं। इसलिए आप दूसरे इंस्टाग्राम यूजर या influencers के साथ विडिओ shootout कर सकते हैं या collabration करके कोई पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं।
शूटाउट आपके कंटेन्ट को प्रोमोट करने में मदद करता हैं और इस तरह आप कॉलब्रेशन और शूटाउट करके अपनी लाइक तेजी से बढ़ा पाएंगे।
10.Contest और Giveaways का use करे
Contest और Giveaways आपके फॉलोवर्स को Motivate करते हैं जिससे के उनका आपके कंटेन्ट में इंटेरेस्ट बढ़ता हैं। जब आप excite करने वाली प्राइस या कुछ giveaways अपने फॉलोवर्स को ऑफर करते हैं तो वे आपकी प्रोफाइल को लेकर जागरूक रहते हैं और हर समय आपकी अपडेट का इंतजार करते हैं।
जब आपके कॉन्टेस्ट या giveaways को देख कर लोग participate करते हैं तो आपकी प्रोफाइल में रीच और लाइक बहूत बढ़ने लगती हैं और आप कुछ ही समय के अंदर बहूत सारी likes प्राप्त करने लगते हैं।
11.Instagram Ads का इस्तेमाल करे
इंस्टाग्राम Ads सबसे बढ़िया और तेजी से काम करने वाला फीचर हैं ये फीचर आपकी पोस्ट पे likes बढ़ाने के लिए Best हैं हालाकी ये एक paid method लेकिन आप 500 रुपये के आस-पास 7 दिन तक अपनी post की ads चला कर बहूत सारी लाइक और बहूत सारे followers प्राप्त कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम Ads का उपयोग करने के लिए आपको Meta Ads पर अपनी प्रोफाइल बनानी पड़ेगी और अच्छी सी post बना कर उसकी ads चालानी पड़ेगी। बस इतना करते ही आपकी पोस्ट पर कमाल देखने को मिल जाएगा।
इन्हे भी पढे:
इंस्टाग्राम likes बढ़ाने का फायदा क्या हैं?
Instagram पर like बढ़ाने से आपको कई सारे फायदे मिलते हैं जो इस प्रकार हैं:-
- आपकी ब्रांड क्रेडिट बढ़ती हैं।
- आपकी प्रोफाइल पर लोगों की engagement boost होती हैं।
- आपकी प्रोफाइल इंस्टाग्राम अन्य user को फॉलो करने के लिए recommend करता हैं।
- आपकी प्रोफाइल monetize होने की opportunity भी बढ़ती हैं।
- आप एक मजबूत इंस्टाग्राम कम्यूनिटी बना पाते हैं।
अंतिम शब्द
तो इस लेख में हमने 11 शानदार तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त की जिनका इस्तेमाल करके आप Instagram पर लाइक बढ़ा पाएंगे और तेजी से बढ़ा पायेगे। अगर यह टिप्स आपको लाइक बढ़ाने के लिए काम आती हैं तो हमें इसके बारे में जरूर बताए और साथ ही यह आर्टिकल आपको कैसा लगा आप नीचे कमेन्ट के माध्यम से बता सकते हैं।
FAQs- How to Increase Likes on Instagram
Q.1 इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के लिए क्या करें?
Instagram पर लाइक बढ़ाने के लिए आप नीचे दी गई टिप्स फॉलो कर सकते हैं।
1. अपने कंटेन्ट में क्वालिटी लाए।
2. हमेशा perfect टाइम पर पोस्ट करे।
3. इंस्टाग्राम ads चला सकते हैं।
4. दूसरे के साथ collab करे।
5. रील्स विडिओ बनाए
6.ऑडियंस की comment का रिप्लाइ करे
7. हमेशा पोस्ट के लिए एक अच्छा कैप्शन लिखे।
8. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा प्रोफेशनल और पब्लिक रखे।
9. ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडिओ रील या पोस्ट बनाए।
10. regular publish करे।
11. हमेशा एक ही category या niche पे पोस्ट करे।
12. अपनी पोस्ट को स्टोरी में शेयर करे।
Q.2 इंस्टाग्राम पर 1K लाइक कैसे प्राप्त करें?
इंस्टाग्राम पर 1 क लाइक प्राप्त करने के लिए आपको रेगुलर अच्छे कंटेन्ट पब्लिश करने पड़ेगे जो आपके फॉलोवर्स को कुछ वैल्यू दे जिससे ये होगा के वे आपके पोस्ट को लाइक करेंगे। इसके सिवा आप इंस्टाग्राम ads चला कर तेजी से 1k लाइक प्राप्त कर सकते हैं।
Q.3 इंस्टाग्राम पर लाइक ना आने के क्या कारण हैं?
इंस्टाग्राम पर लाइक ना आने के कई कारण होते हैं जैसे:-
– consistency के साथ कंटेन्ट पब्लिश ना करना।
– कमेन्ट के reply ना करना।
– सही तरीके से hashtags का इस्तेमाल ना करना।
– ट्रेडिंग टॉपिक पे कंटेन्ट ना बनाना।
– दूसरों के साथ कोलाब ना करना।
– रील्स विडिओ ना बनाना।
– इंस्टाग्राम स्टोरी ना लगाना।
Ye new post hai like comment share karo
thanks
1000
1k
1k likes
Thnks
658 like please
1000laik kar do
Ritika
Meri Instagram like bada da bhai
Free like 3000
Kk
Meri video per like aur followers nahin a rahe hai
video men improvement kare phir
50
Thakur prashant parmar
Ishwar like badhane 1 million
Haryna
Mughe hamesa har post per 2000 like chahiye
Sundriii🫶❤️
Thanks🫶
2000 like
2000 laik