यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर फ्री में कैसे पाएं? सही तरीके

By: Mahesh Ishana

On: Saturday, August 30, 2025 2:39 PM

Youtube par subscriber kaise badhaye
Google News
Follow Us

हैलो दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारी वेबसाईट महेश ईशाना पर। इस आर्टिकल पर हम Youtube Par Subscirber Kaise Badhaye इसके बारे में बताने वाले हैं। आशा करता हूँ आप में से लगभग लोगों ने YouTUbe channel बना लिया होगा और आप बहूत वीडियोज़ भी पब्लिश कर चुके होंगे। लेकिन दोस्तों आम तौर पर यूट्यूब पर सबको एक बुरी समस्या झेलनी पड़ती हैं यूट्यूब पर सब्स्क्राइबर न बढ़ने की।

तो फ़्रेंड्स चिंता की कोई बात नहीं हैं आज मैं आपको कुछ एसी प्रूवन टिप्स बताने वाला हूँ जिन्हे फॉलो करके आप लोग अपने चैनल पर सब्स्क्राइबर बढ़ा पायेगे और जल्द ही अपने चैनल को Monetize भी करवा लेंगे। तो इस लेख को आपको ध्यान से पढ़ना हैं ताकि आप भी अपने यूट्यूब चैनल पर success हो सके।

यूट्यूब पर सब्स्क्राइबर कैसे बढ़ाए – YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye?

दोस्तों ध्यान रहे यहाँ पर सिर्फ और सिर्फ आपको geniune टिप्स मिलेगी जिन्हे आपको ध्यान से पढ़ कर अप्लाइ करना हैं फिर देखिए आपके सब्स्क्राइबर कितने तेजी से बढ़ते हैं।

1. Consistency बनाए रखे

youtube par subscriber badhane ke tarike

अकसर कहा जाता हैं के consistency हमेशा skill से ऊपर होती हैं और skill को हरा देती हैं। दोस्तों youtube में भी आपको ग्रोथ करने के लिए और अच्छे से अच्छे सब्स्क्राइबर पाने के लिए consistency बनाई रखनी पड़ेगी। कन्सिस्टन्सी से यह होता हैं दोस्तों के youtube को आपकी तरफ से रोज या 2 दिन मे एक बार video मिलते हैं तो वो आपके channel को ज्यादा recomend करता हैं और बहूत ज्यादा impression भी आपको मिलते रहते हैं।

तो youtube पर कन्सिस्टन्सी आपके सब्स्क्राइबर बढ़ाने का कारण बन सकती हैं इसलिए आप कोशिश करे के रोज एक video डाल सके या दो दिन में एक बार इससे ज्यादा गैप आप तभी ले सकते हैं जब आपका विडिओ वैसा हो जैसे कोई documentry style हो या अन्य कोई स्टाइल में विडिओ बना रहे हो जिसमे बहूत रिसर्च लगती हो।

लेकिन आसान टॉपिक पर आप कन्सिस्टन्सी बनाए रख सकते हैं और कुछ ही महीनों के अंदर सब्स्क्राइबर बढ़ते हुए पायेगे।

2. हमेशा अच्छी विडिओ पब्लिश करे

youtube channel par subscriber kaise badhaye

Video में क्वालिटी भी अगर नहीं होंगी तो ऑडियंस आपके विडिओ में ज्यादा देर नही रुकेगी जिसके कारण फ़्रेंड्स youtube algorithm पर आपके चैनल का की वैल्यू नहीं होती और फिर यूट्यूब आपके चैनल या आपके वीडियोज़ को ज्यादा प्रोमोट नहीं करता हैं।

तो क्वानटिटी बढ़ाने से बेहतर होगा के आप क्वालिटी में ज्यादा फोकस करे क्योंकि दोस्तों Quality wins over quality. यानि आपको ज्यादा वीडियोज़ बनाने की बजाय अच्छे वीडियोज़ बनाने में ध्यान देना हैं। इसके सिवा quality बढ़ाने के लिए यह टिप्स follow कर सकते हैं:-

  • अच्छे से voice ओवर करे।
  • 4K में वीडियोज़ बनाए
  • एडिटिंग में ज्यादा ध्यान दे।
  • जहां गलती हुआ हैं उसे वहाँ spilit करे
  • विडिओ के end या intro के बाद ऑडियंस को चैनल सबस्क्राइब करने को बोले।

3. एक यूनीक way में ऑडियंस को कमेन्ट रिप्लाइ करे

youtube par subscriber

कई लोगों के तो ऐसा होता हैं views बहूत आते है उनके कमेंट्स भी आते हैं लेकिन सब्स्क्राइबर की speed बिल्कुल कछुए के जैसी होती हैं धीरे धीरे आगे बढ़ते हैं। लेकिन यह तरीका उन लोगों के लिए बहूत फायदेमंद होता हैं। मेरे लिए भी यह तरीका बहूत फायदेमंद रहा हैं क्योंकि मैं खुद ये तरीका उपयोग कर रहा हूँ।

यह तरीका हैं ऑडियंस को कमेन्ट में रिप्लाइ करना लेकिन एक यूनीक तरीके से ताकि उनकी आत्मा बोल उठे के इस बंदे का चैनल तो सबस्क्राइब कर ही लेना चाहिए।

4. Fake Video बनाने से बचे

youtube par subscriber kaise badhaye

कई बार कुछ क्रीऐटर सब्स्क्राइबर बढ़ाने के चक्कर में अपनी ऑडियंस को manipulate करते हैं जो की बहूत गलत तरीका हैं। वो ऐसा Fake video या फिर Fake Information दे कर करते हैं । लेकिन इससे फायदा होने के बजाय नुकसान हो जाता हैं। ऐसे में कई views तो आ जाते हैं लेकिन सब्स्क्राइबर नहीं मिलते।

क्योंकि ऑडियंस जान चुकी होती हैं के ये गलत जानकारी देने वाला हैं तो इसे क्यों सबस्क्राइब करे। तो जितना हो सके आप लोगों को गलत information देने से बचना हैं और हमेशा अपने कंटेन्ट को useful बनाना हैं जिससे लोगों को कुछ वैल्यू मिले।

5. आकर्षक Thumbnail बनाए

यूट्यूब में सब्स्क्राइबर कैसे बढ़ाए

दोस्तों हमारे वीडियोज़ पर कोई भी व्यक्ति आता हैं तो वो सबसे पहेले हमारे Thumbnail को देखता हैं लेकिन अगर हम कोई भी बकवास स thumbnail बनाएंगे तो हमारे ना तो views बढ़ेंगे और ना ही सब्स्क्राइबर। thumbnail अगर अच्छा हो तो हमारे विडियो का CTR (Click Through Rate) भी अच्छा रहता हैं जिसकी वजह से YouTube हमारे वीडियोज़ को और भी ज्यादा प्रोमोट करता हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाता हैं।

लेकिन अच्छा और आकर्षक thumbnail कैसे बनाए? ये सवाल भी उठता हैं। तो दोस्तों एक आकर्षक thumbnail बनाने के लिए सबसे ज्यादा use किए जाने वाला tool या app हैं canva इससे बहूत से लोग आकर्षक thumbnail आसानी से बना लेते हैं और canva फ्री में ही आपको बहूत सारे टेम्पलेट देता है जिनकी मदद से आपका thumbnail आसानी से तैयार हो सकता हैं और बिना graphic design की ज्यादा knowledge के।

आकर्षक Thumbnail बनाने के लिए कुछ टिप्स:-

  • थम्नैल का साइज़ 1280px Height और 720px Width रहता हैं।
  • canva या pixalab से बना सकते हैं।
  • अगर कोर्स करना हैं तो youtuber Deepak Daiya का कोर्स बहूत सस्ता और अच्छा हैं।
  • thumbnail में जितना हो सके 2 ही color और लोग देख सके ऐसे कलर कन्ट्रैस्ट लगाए।
  • Rectangle और ब्रश जैसे elements का उपयोग करे।

6. विडिओ के end में Subscribe फुटेज का उपयोग करे

1000 सब्स्क्राइबर कैसे बढ़ाए फ्री में

आप अपने विडिओ के end में आप subcribe footage का उपयोग कर सकते हैं जिससे के आपकी ऑडियंस अगर आपके video के बीच में सबस्क्राइब करना भूल गई हैं तो उन्हे आखिर में हिंट मिलेगा आपके चैनल को सबस्क्राइब करने का।

लेकिन सवाल ये हैं के ऐसी फुटेज फ्री में और कॉपीराइट फ्री कहाँ मिलेगी और इसका use कैसे किया जाए? तो चिंता की कोई बात नहीं इसका भी तरीका हैं आपको pixabay.com में यह फुटेज फ्री में मिल जाएगी और वो भी बिना कोई कॉपीराइट issue के। आप यह फुटेज अपने विडिओ में एडिटिंग के समय उपयोग कर सकते हैं।

7. YouTube Shorts बनाए

यूट्यूब पर सब्स्क्राइबर बढ़ाने के तरीके

YouTube shorts वीडियोज़ भी हमारे सब्स्क्राइबर तेजी से बढ़ाने में बहूत मदद करते हैं। क्योंकि शॉर्ट विडिओ की रीच बहूत अच्छी होती हैं उन्हे आसानी से बनाया भी जाता हैं। इसके सिवा हमें शॉर्ट वीडियोज़ में ज्यादा समय भी नहीं लगता।

तो इस फीचर का फायदा भी आपको जरूर उठान चाहिए और अगर seriously आप भी सबस्क्राइबर बढ़ाना चाहते हैं तो आपको regular शॉर्ट्स वीडियोज़ पब्लिश करने चाहिए। आप अपने लॉंग वीडियोज़ का कोई इम्पॉर्टन्ट part उठा कर भी उसे शॉर्ट विडिओ में कन्वर्ट करके थोड़ी सी एडिटिंग करके पब्लिश कर सकते हैं।

8. सही niche चुने

यूट्यूब पर सब्स्क्राइबर कैसे बढ़ाए

YouTube पर सबसे ज्यादा कुछ मैटर करता हैं तो वो हैं आपकी niche यानि आपका टॉपिक, आप कॉन्से टॉपिक पर वीडियोज़ बनाते हैं। अगर आप गलत niche में काम कर रहे हैं या फिर ऐसे niche में वीडियोज़ पब्लिश करते हैं जिसमे हद से जीदा competition हैं तो आपके सब्स्क्राइबर सायद इस जनम में कभी ना बढ़े।

तो अपने niche को क्रॉस चेक जरूर करले और फिर इन्टरिस्ट के साथ सही niche में रेगुलर विडिओ पब्लिश करे और यूनीक विडिओ बना कर देखिए। मैंने नीचे कुछ ऐसे niche के बारे में बताया हैं जिसपे जल्दी ग्रोथ होती हैं और सब्स्क्राइबर भी तेजी से बढ़ते हैं।

सब्स्क्राइबर बढ़ाने के लिए Best Niches :-

  • Technology
  • Finance
  • Tips and Tricks
  • How To
  • Entertainment
  • Beauty and faishon
  • Motivation
  • Love tips
  • YouTube Bussiness
  • Digital Marketing
  • Unique vLogs
  • Comedy

तो ऐसे कुछ niche हैं जिसमे आपके सब्स्क्राइबर तेजी से बढ़ते हैं और आपकी ग्रोथ भी फास्ट हो सकती हैं।

9. Community पर पोस्ट करे

subscriber kaise badhaye

Community Post का फायदा भी आप अपने सब्स्क्राइबर बढ़ाने के लिए उठा सकते हैं। जैसे के कुछ लोग कम्यूनिटी में अपने subscriber को thanks कह सकते हैं और आपके next video के बारे में जानकारी या कोई अपडेट दे सकते हैं जिससे के आपकी ऑडियंस आपसे जुड़ी रहे और वो अन्य लोगों से भी शेयर करे आपके बारे में।

तो इस फीचर का फायदा उठा कर भी आप अपने सब्स्क्राइबर बढ़ा सकते हैं।

10. दूसरे YouTubers के साथ कोलाब करे

youtube par subscriber kaise badhaye

दूसरे YouTuber के साथ कोलाब करना भी सब्स्क्राइबर बढ़ाने का एक बहूत ही खास और यूनीक तरीका हैं आप दूसरे YouTubers को ईमेल कर सकते हैं या उनके सोशल मीडिया अकाउंट जैसे Facebook या इंस्टाग्राम पर मैसेज भेज कर collaboration की बात कर सकते हैं ताकि आप दोनों का फायदा हो और आपके सब्स्क्राइबर बढ़ सके।

11. सोशल मीडिया पे खुद के चैनल की मार्केटिंग करे

youtube par subscriber kaise badhaye

आप सोशल मीडिया पर खुद के विडिओ की मार्केटिंग कर सकते हैं या खुद के चैनल की भी। मतलब के जैसे ही आप कोई विडिओ पब्लिश करे तुरंत उसे सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फेसबूक, snapchat और व्हाट्सप्प पर प्रोमोट करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे जुड़ सके और और आपसे कनेक्ट हो सके।

कई लोग अपने विडिओ का इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगा के उन्हे प्रोमोट कर सकते हैं ताकि उनके फॉलोवर्स उनसे यूट्यूब पर भी जुड़ सके और उनके सब्स्क्राइबर बढ़ सके। तो आप भी इसका इस्तेमाल करे।

इसके सिवा Youtube के सोशल अकाउंट को भी फॉलो कर सकते हैं जैसे YouTube india on instagram या ट्विटर X पर। ताकि आप यूट्यूब की कोई अपडेट मिस ना कर सके।

12. YouTube अपडेट से अवेर रहे

youtube par subscriber kaise badhaye

यूट्यूब हमेशा अपनी पॉलिसी में कुछ ना कुछ सुधार करता रहता हैं तो आपको इसकी पॉलिसी से या आने वाली हर यूट्यूब अपडेट से अवेर रहना चाहिए ताकि आप अपने कंटेन्ट में सुधार कर सके और आपके विडिओ पर views बढ़े और सब्स्क्राइबर भी।

यूट्यूब अपने अपडेट के बारे में Creator Insider चैनल पर अक्सर बताता रहता हैं तो आप इस अफिशल यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं ताकि कोई भी अपडेट यूट्यूब से संबंधित आप तक पहेले पहुचे।

Youtuber Par Subscriber बढ़ाने के अन्य तरीके

  • ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडिओ बनाए।
  • गूगल ट्रेंड्स का उपयोग करे।
  • विडिओ प्रोमोट करने के लिए ads चलाए ।
  • यूनीक विडिओ बनाने की कोशिश करे।
  • शाम के टाइम में विडिओ पब्लिश करे।
  • Saturday या Sunday सुबह के टाइम विडिओ पब्लिश करे ।
  • यूट्यूब से जुड़े वीडियोज़ देखे।
  • YT studio का डाटा समझने की कोशिश करे।
  • यूट्यूब लोगों या बैनर इमेज में सुधार करे।
  • गलत तरीकों से बचे।
  • video की लेंगथ 4-5 मीनट की रखे।

ये भी पढे: Youtube पर Views कैसे बढ़ाएं 2025 सही जानकारी

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q 1. 1000 subscriber कैसे बढ़ाए?

1000 सब्स्क्राइबर फ्री में बढ़ाने के लिए आपको मेहनत करनी होगी। आपको सही Niche में काम करना होगा और रेगुलर कन्सिस्टन्सी के साथ high quality विडिओ और शॉर्ट्स पब्लिश करने होंगे।

Q 2. यूट्यूब पर 500 subscriber कैसे बढ़ाए?

500 सब्स्क्राइबर बढ़ाने के लिए आपक यूट्यूब पर high क्वालिटी genuinely ईमानदारी के साथ कंटेन्ट पब्लिश करने होंगे और जल्दी बढ़ाने के लिए या रही कमेंट्स पे आप उनको चैनल सब्स्क्राइबर करने के लिए बोल सकते हैं।

Q 3. फ्री में यूट्यूब पर सब्स्क्राइबर कैसे बढ़ाए?

फ्री में कहीं पर भी कुछ नई होता टाइम और मेहनत का खर्च online के हर प्लेटफॉर्म में लगता हैं इसलिए अगर आप सब्स्क्राइबर बढ़ाना चाहते हैं तो मेहनत करे और अच्छी तरह से मेहनत करे।

Q 4.1 दिन में 1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए?

एक दिन मे 1000 सब्स्क्राइबर बढ़ाने के लिए आपको high क्वालिटी विडिओ पब्लिश करनी चाहिए क्योंकि एक Youtuber है saqlain khan जिसने documentary style में हाई क्वालिटी विडिओ पब्लिश करके कम समय में बहूत ज्यादा सब्स्क्राइबर बढ़ा लिए हैं।

Q 5. यूट्यूब चैनल कितने दिन में ग्रो होता है?

यूट्यूब चैनल की ग्रोथ आपके कंटेन्ट की क्वालिटी पर निर्भर करती हैं जितना ज्यादा हाई क्वालिटी कोनेन्ट बनाते हैं उतनी ही जल्दी यूट्यूब चैनल ग्रोथ करता हैं और सबके चैनल की ग्रोथ अलग अलग हैं कोई एक दिन में तो कोई 1 साल या कोई कुछ महीनों में अपने चैनल को ग्रो करा लेता हैं।

Mahesh Ishana

A multi-passionate YouTuber, Blogger, Tech Creator, English Literature Graduate and Certified Pranic Healer. I create content that educates, heals, and inspires — from long-form documentaries to practical tech videos, short reels, and useful websites.
For Feedback - feedback@www.maheshishana.com

3 thoughts on “यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर फ्री में कैसे पाएं? सही तरीके”

Comments are closed.