Instagram का उपयोग करने के लिए जरूरी हैं हमें हमारे पासवर्ड का याद होना। कई बार ऐसा होता हैं के हम फोन बदल देते हैं लेकिन जब उसमे हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन करने की बारी आती हैं तो हम नहीं कर पाते हैं। इसके पीछे वजह होती हैं के हम अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल चुके होते हैं। तो फ़्रेंड्स डरने की कोई बात नहीं इस लेख की मदद से आप आसानी से Instagram Ka Password पता कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करे? (Instagram Ka Password Kaise Pata Kare)
दोस्तों इंस्टाग्राम पासवर्ड को पता लगाने के कई तरीके हैं जिसमे से एक यूनीक तरीका हैं जो सबके लिए काम करता हैं आप इस यूनीक तरीके को खुद भी इस्तेमाल करके देख सकते हैं। यह यूनीक तरीका हैं google chrome browser से इंस्टाग्राम पासवर्ड का पता लगाना। वो कैसे? तो आइए दोस्तों बताता हूँ।
दोस्तों , क्रोम ब्राउजर हमारे लगभग सोशल मीडिया और कई अकाउंट के पासवर्ड सेव रखने का फीचर रखता हैं तो आपको अगर इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड पता करना हैं तो आप ध्यान से नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:-
स्टेप 1: सबसे पहेले अपने मोबाईल में Chrome Browser को ओपन करले।

स्टेप 2: अब ऊपर 3 डॉटस पे क्लिक करे।

स्टेप 3: थोड़ा स scroll करेंगे तो आपको settings का ऑप्शन दिखेगा इसपे क्लिक करे।

स्टेप 4: अब Google Password Manager पे क्लिक करे।

स्टेप 5: इसके बाद यहाँ पे Instagram को ढूँढे और उसपे क्लिक करे फिर fingerprint से या अन्य मेथड से फोन को Unlock करे।

स्टेप 6: आपके सामने आपका Username और password दिख जाएगा। जिसमे पासवर्ड वाले ऑप्शन पे आपको एक आँख 👁 का निशान दिख जाएगा जिसपे क्लिक करते ही आपको आपका पासवर्ड दिख जाएगा।

Instagram Password मिल नहीं रहा क्या करे?
देखो दोस्तों ये पासवर्ड का पता लगाने का सही तरीका हैं और आखिर में वही हमारा सही पासवर्ड भी होता हैं लेकिन कई बार यह पासवर्ड गूगल क्रोम ब्राउजर या कहीं पे सेव ना होने के कारण हमें मिलता नहीं। ऐसी परिस्थिति में अब हमारे पास एक ही विकल्प बचत हैं पासवर्ड को forgot करना। तो आप इस समस्या में अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड को forgot कर सकते हैं।
इस लेख में हमने इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे फॉर्गेट करे इसके बारे में सिखाया हैं।
अंतिम शब्द
तो उम्मीद करता हूँ दोस्तों इस लेख के मदद से आपको इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता करने की तकनीक के बारे में जानकारी मिली होगी। तो आप या आपके कोई भी फॅमिली या फ़्रेंड्स में से अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड को अगर ढूंढ रहे हैं तो ये लेख उनसे जरूर शेयर करे ताकि उन्हे मदद मिले। अन्य कोई इंस्टाग्राम से संबंधित प्रश्न हैं तो आप हमें नीचे कमेन्ट सेक्शन के मध्ययम्स पूछ सकते हैं। तब तक के लिए धन्यवाद।
FAQs
Q.1 हम अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे देख सकते हैं?
हम अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्रोम ब्राउजर में सेव पासवर्ड या गूगल पासवर्ड मैनेजर में जा कर देख सकते हैं।
Q.2 इंस्टाग्राम में पासवर्ड कैसे चेक करें?
इंस्टाग्राम का पासवर्ड चेक करने के लिए आपका पसवॉर्ड गूगल पासवर्ड मैनेजर के द्वारा सेव होना चाहिए फिर आप इस लेख में दिए गए स्टेप्स की मदद से चेक कर सकते हैं।
Q.3 इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे बदलें?
इंस्टाग्राम का पासवर्ड बदलने के लिए आपको इंस्टाग्राम वाले लॉगिन पेज पर एक forgot password का ऑप्शन दिख रहा होगा उसपे क्लिक करके आपको जीमेल या फोन नंबर से अपने पासवर्ड फॉर्गेट करके बदलना होगा।