Chori Hua Phone Kaise Dhundhe – आपका मोबाइल भी कहीं गुम या चोरी हो गया है और जानना चाहते हैं कि चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें (IMEI Number और Gmail ID से) और IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे, तो इस पोस्ट में हम यही बताने वाले हैं. इसके साथ ही हम ये भी बताएँगे की चोरी हुआ मोबाइल कैसे Lock करे और Mobile का IMEI नंबर कैसे निकालें, क्योकि इसी से आप अपना मोबाइल खोज सकते हैं.
दोस्तों आज लगभग हर किसी के पास मोबाइल होता ही है. भले एक टाइम खाना नहीं खायेंगे लेकिन एक टाइम बिना मोबाइल के नहीं रहा जा सकता. अक्सर चोरी करने वाला SIM को निकाल कर फेक देता है तो बिना SIM का मोबाइल कैसे ढूंढे इसकी जानकारी भी दी जायेगी.
अपना या अपने दोस्तों या फॅमिली में किसी का खोया हुआ मोबाइल की लोकेशन जानना चाहते हैं वो भी मोबाइल Tracker IMEI की मदद से, तो इस लेख में हम बताने वाले हैं हाउ टू ट्रेस लॉस्ट मोबाइल विथ IMEI नंबर इन हिंदी.
मोबाइल में ही हमारे सभी जरुरी Documents, पर्सनल डेटा और Files रहते हैं. आजकल की बिजी लाइफ में हम किसी और ध्यान में रहते हैं और हमारा मोबाइल खो जाता है या चोरी हो जाता है. ऐसे Situation में हमें काफी Problems का सामना करना पड़ता है. तो चलिए जानते हैं चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें.
Chori Hua Mobile Kaise Dhundhe?
यहाँ पर कुछ तरीके बताए गए हैं जिनकी मदद से आप चोरी हुआ मोबाईल ढूंढ सकते हैं और उसे ट्रैक कर सकते हैं साथ ही चोरी हुआ फोन लॉक भी कर सकते हैं।
IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे
दोस्तों मोबाइल हमारी ज़िन्दगी में कितना अहम होता है यह हम जानते हैं इसीलिए आसान शब्दों में विस्तार से हम बताने जा रहे हैं की IMEI नंबर से मोबाइल कैसे खोजें. हर मोबाइल का एक यूनिक IMEI (International Mobile Station Equipment Identity) नंबर होता है.
जो मोबाइल के पैकेजिंग बॉक्स के बाहर तरफ और मोबाइल के Battery स्लॉट के ऊपर लिखा होता है. जो खोये हुए मोबाइल का पता करने में उपयोग किया जाता है. अगर आपको IMEI नंबर नहीं मिल रहा है तो निचे बताया गया है की मोबाइल से ही IMEI नंबर कैसे निकालते हैं.
मोबाइल का IMEI Number कैसे निकालें
पहले मोबाइल के फोन (डायलर) ऐप को ओपन करें, उसके बाद यह कोड टाइप करे *#06# इसके बाद दो IMEI नंबर आपके मोबाइल स्क्रीन में दिखेंगे, IMEI 1 और IMEI 2 क्योकि हर मोबाइल के दो IMEI नंबर होते हैं. इन्ही दो IMEI नंबरों की मदद से चोरी हुआ मोबाइल ढूंढे जाते हैं.

IMEI नंबर से मोबाइल कैसे पता करें: मोबाइल का IMEI No. निकालने के बाद नजदीकी पुलिस स्टेशन में जा कर मोबाइल के चोरी होने की FIR दर्ज करानी है और IMEI नंबर की जानकारी भी देना है, उसी के आधार पर मोबाइल IMEI नंबर लोकेशन को ट्रैक किया जाएगा. जिससे बिना SIM का मोबाइल भी मिल जायेगा.
FIR दर्ज कराने पर एक कंप्लेंट नंबर मिलता है उसे लिख कर रखें क्योकि मोबाइल को लॉक करने में उसकी जरुरत पड़ेगी.
ये भी पढे:
चोरी हुआ मोबाइल IMEI नंबर से कैसे लॉक करें
दोस्तों अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है तो ज्यादातर मामलों में वह चोर या तो मोबाइल को बेंच देता है या फिर खुद इस्तेमाल करता है. अगर आप चाहते हैं की चोर यह दोनों काम न कर पाए तो आप उस IMEI Number की सहायता से मोबाइल लॉक कर सकते हैं.
इससे मोबाइल पूरी तरह Dead हो जाएगा. उसके बाद वह चोर न तो उस मोबाइल को बेंच पायेगा और न ही इस्तेमाल कर पायेगा.
मोबाइल खो जाने पर कैसे पता करे
अगर आपको लगता है की आपका मोबाइल चोरी नहीं हुआ है और उसे आप किसी जगह रख कर भूल गए हैं या फिर चोरी हुआ है और मोबाइल चालु है तो हम बताने जा रहे हैं Gmail ID से मोबाइल कैसे ढूंढे.
साथ ही हम यह भी बताएँगे की मोबाइल खो जाने पर कैसे पता करें. आप जीमेल आईडी की मदद से अपने फ़ोन को खोज सकते हैं भले उसमे आपका SIM नहीं हो. इसके लिए शर्त यह होगी की आपके मोबाइल का GPS ऑन होना चाहिए.
मोबाइल ढूंढने वाले ऐप्स में से सबसे ज्यादा विश्वसनीय एंड्राइड डिवाइस मेनेजर को माना जाता है जिसे Google Find My Device भी कहते हैं. यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा. अब चलिए जानते हैं खोया हुआ मोबाइल कैसे ढूंढे.
Step 1. सबसे पहले Google Find My Device को ओपन किसी दुसरे मोबाइल में डाउनलोड कर के इनस्टॉल करें.
Step 2. इसके बाद ओपन करें और उस जीमेल आईडी से Log in करें जिसे आप खोये हुए मोबाइल में इस्तेमाल करते थे.
Step 3. इसके बाद वह जीमेल आईडी जितने मोबाइल्स में Logged in होगा उतने मोबाइल का आइकॉन आपकी मोबाइल स्क्रीन पर होगा.
Step 4. अब अपने चोरी हुए मोबाइल को पहचानें और उस पर क्लिक करें.

Step 5. जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही Google Find My Device ऐप्प उस मोबाइल से कनेक्ट होने ही कोशिश करेगा और उसका लोकेशन बता देगा.
अब आपका मोबाइल कहाँ पर है या पता चल जाएगा. अगर आप ही उसे वहां पर रख कर भूल गए थे तो अच्छी बात है, आपको आपका मोबाइल मिल जायेगा. लेकिन अगर वह सच में चोरी हो गया है तो उसे तुरंत लॉक कर दें और उस जगह जा कर अपने मोबाइल को खोजने का प्रयास करें. आगे हम चोरी हुए मोबाइल को लॉक करने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं. इससे आपको मोबाइल लॉक करने में आसानी होगी.
चोरी हुआ मोबाइल कैसे लॉक करें
अगर आप अपने चोरी हुए मोबाइल को लॉक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी अन्य ऐप्प की जरुरत नहीं पड़ेगी. Google Find My Device ऐप्प की मदद से ही आप उस मोबाइल को लॉक कर सकते हैं. इसके साथ ही मोबाइल कहीं आस पास है तो इसी एप्प से मोबाइल में साउंड प्ले कर सकते हैं जिससे पता चल सके की मोबाइल कहाँ रखा हुआ है.
[1] Google Find My Device को ओपन करें.
[2] इसके बाद चोरी हुए मोबाइल के नाम पर Tap करें.

[3] अब आपको 3 आप्शन दिखाई देंगे. Play Sound, Secure Device, Erase जिनमे से Secure Device सेलेक्ट करें.
[4] इसके बाद New Password की जगह एक नया पासवर्ड सेटअप करें.

[5] फिर Confirm Password में उस पासवर्ड को Confirm करें.
[6] इसके बाद Next पर क्लिक करें, यहाँ OK पर क्लिक करें.

[7] इसके बाद आप चाहें तो एक Recovery message छोड़ सकते हैं. जिससे अगर आपका मोबाइल खो गया था और किसी को मिल गया हो तो वह इंसान उस मेसेज को देख कर वह मोबाइल वापस कर सके. आप चाहें तो Recovery message में अपना एड्रेस डाल सकते हैं.

[8] यहाँ पर आप चाहें तो किसी मोबाइल का Phone Number भी डाल सकते हैं. जिससे जिस किसी को आपका मोबाइल मिला हो वह आपसे कांटेक्ट कर सके.
[9] इसके बाद Secure Device पर क्लिक करें.
अब आपका डिवाइस पूरी तरह लॉक हो जायेगा और वही Password डालने से खुलेगा जो आपने अभी सेट किया है. इससे आपके पर्सनल डेटा, डॉक्यूमेंट और फाइल्स सुरक्षित रहेंगे और चोरी करने वाला इंसान आपके मोबाइल का उपयोग नहीं कर पायेगा.
चोरी हुए मोबाइल की Online शिकायत कैसे करें
अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है और आप इसकी शिकायत करना चाहते हैं तो यह आप Online भी कर सकते हैं. सरकार ने इस प्रक्रिया को भी काफी सरल बना दिया है. Tele communication Technology Center के द्वारा चोरी हुए मोबाइल का पता लगाने के लिए एक वेबसाइट Central Equipment Identity Register (CIER) तैयार किया है जिससे चोरी हुए मोबाइल की शिकायत के लिए लोगों को इधर उधर भटकना न पड़े.
मोबाइल गुम होने पर हेल्पलाइन नंबर – 14422
अंतिम शब्द
इस लेख में बताये गए तरीकों से आप अपना खोया हुआ मोबाइल ढूंढ सकते हैं. इसके साथ ही मोबाइल का IMEI नंबर निकाल सकते हैं जिसके द्वारा मोबाइल IMEI नंबर ट्रैकिंग से मोबाइल का पता लगा सकते हैं. साथ ही हमने यह भी बताया है की आप उस खोये हुए या चोरी हुए मोबाइल को कैसे लॉक कर सकते हैं और मोबाइल के चोरी होने की शिकायत Online भी कर सकते हैं.
हमने आपको काफी कुछ बताया है. हमें उम्मीद है की इस लेख से आपको कुछ मदद जरुर मिली होगी और आपने अपना खोया हुआ मोबाइल वापस पा लिया होगा.
आपको हमारा यह लेख चोरी हुआ मोबाइल IMEI Number aur Gmail Se Kaise Khoje कैसा लगा, हमें Comment में जरुर बताएं. इसके साथ ही अगर लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल साइट्स पर Share करें ताकि इससे किसी की मदद हो सके.