तो आप भी परेशान हैं के ना जाने कितनी वीडियोज़ पब्लिश कर दी लेकिन अभी भी विडिओ वाइरल नहीं हो रही और आप जानना चाहते है के YouTube Par Video Viral Kaise Kare तो आप एक दम सही आर्टिकल में आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको ऐसी ट्रिक्स बताने वाला हूँ जो आपकी विडिओ को वाइरल कराने में मदद करेंगे। तो बिना स्किप किए इस आर्टिकल को पूरा पढे और अभी जाने विडिओ वाइरल करने के तरीके।
विडिओ वाइरल करने की ट्रिक्स जानने से पहेले आपको बता दे के आपके पास आपका अपना यूट्यूब चैनल होना चाहिए अगर चैनल कैसे बनाते हैं नहीं पता तो इस वेबसाईट पर आपको यूट्यूब चैनल कैसे बनाए इससे संबंधित एक लिख मिल जाएगा उससे जरूर पढ़ ले जिससे के यहाँ पर बताई गई ट्रिक्स काम करे। तो आइए जानते हैं सारे तौर तरीके जिसकी मदद से विडिओ वाइरल की जा सके।
यूट्यूब पर विडिओ वाइरल कैसे करे?
यूट्यूब पर विडिओ वाइरल करना उतना भी कठिन नहीं हैं जितना बताया जाता हैं। यहाँ पर मैं आपको कुछ ऐसी टिप्स देने वाला हूँ जिससे आपकी विडिओ वाकई में वाइरल होने में मदद मिलेगी बस आपको ईमानदारी के साथ इन टिप्स को फॉलो करना हैं।
1.सही कीवर्ड पर काम करे
यूट्यूब पर लॉंग विडिओ वाइरल करने के लिए उसमे सबसे पहेले जरूरी हैं कीवर्ड रिसर्च क्योंकि बिना कीवर्ड रिसर्च किए अगर आप कुछ भी टॉपिक पर विडिओ बना देंगे तो ये एक अंधेरे में तीर मारने जैसा हुआ। इसलिए वाइरल विडिओ बनाने के लिए आपको कीवर्ड रिसर्च आनी चाहिए। आप यूट्यूब सर्च से कीवर्ड ले सकते हैं इसके सिवा और vidiQ का उपयोग कर सकते हैं। vidiQ आपको बताता हैं के किसी कीवर्ड पे कितना वॉल्यूम और कितनी keyword difficulty हैं जिससे के आप कोई वाइरल कर जाए ऐसा कीवर्ड या टॉपिक निकाल सके और उसमे एक अच्छी विडिओ बना कर पब्लिश करे।
आप कुछ और कीवर्ड रिसर्च टूल्स की हेल्प भी ले सकते हैं जैसे:-
- गूगल कीवर्ड प्लैनर
- tube buddy
- ahref
- google trends
2.हाई क्वालिटी विडिओ बनाए
विडिओ वाइरल करने के लिए सिर्फ कीवर्ड रिसर्च ही काफी नहीं हैं। आपको कीवर्ड निकालने के बाद उसमे एक हाई क्वालिटी विडिओ पब्लिश करनी पड़ेगी जिसमे आप यूजर को कुछ वैल्यू दे रहे हो। आप हाई क्वालिटी विडिओ बनाने के लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट राइटिंग कर सकते हैं इसके सिवा एक बेस्ट एडिटिंग कर सकते हैं। आपकी विडिओ लोगों के लिए प्रॉब्लेम सोलविंग होनी चाहिए जो आपको बहूत views लाने में मदद करेगी।
3. स्टोरी टेलिंग लाए
अगर आप ट्यूटोरियल के अलावा किसी और टॉपिक पर काम करते हैं जिसमे अच्छी स्क्रिप्ट राइटिंग की जरूरत हैं तो उसमे आप विडिओ वाइरल करने के लिए एक अच्छी स्टोरी टेलिंग ला सकते हैं। स्टोरी टेलिंग वाले विडिओ अक्सर बहूत वाइरल करते हैं। आप यूट्यूब से ही स्टोरी टेलिंग कैसे करते हैं इससे संबंधित वीडियोज़ देख सकते हैं और आप कुछ गूगल में और अन्य प्लेटफॉर्म पर इससे संबंधित रेसर्च कर सकते हैं।
स्टोरी टेलिंग का सिम्पल मतलब ये हैं के आप यूजर को अपने टॉपिक के बारे में एक कहानी की तरह बताते हैं जिससे लोग आपको विडिओ को बहूत ध्यान से देखते हैं जिससे आपकी विडिओ वाइरल होने में हेल्प मिलती हैं।
4. हुक क्रीऐट करना सीखे
जब आप स्क्रिप्ट बनाए तो उसमे हुक क्रीऐट करे या विडिओ बनाते समय पहेले 30 seconds में कुछ ऐसी बात कहें जिससे के लोग आपकी विडिओ पे रुक जाए और आपकी विडिओ अंत तक देखने पर मजबूर हो जाए। एक powerful hook आपके विडिओ को वाइरल कराने में जल्दी मदद करती हैं।
क्योंकि हुक की वजह से जब कोई व्यक्ति आपका suggestion से विडिओ देखता हैं तो ऐसे में यूट्यूब इसे और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाता हैं और आपकी विडिओ कम समय में ही बहूत व्यू पा लेती हैं।
5. एक सुंदर थम्नैल बनाए
कई बार क्या होता हैं के हम सब कुछ अच्छा बनाते हैं अच्छी विडिओ, अच्छा कीवर्ड और अच्छी स्टोरी टेलिंग लेकिन फिर भी व्यू नहीं आते हैं तो एक fact ये भी है के आपको अपने थम्नैल में बहूत मेहनत करनी पड़ती हैं। क्योंकि बेकार थम्नैल की वजह से व्यू रुक जाते हैं या फिर आते ही नहीं। आपको कलर, ब्रश टूल और इमेज एडिटिंग की नालिज होनी चाहिए।
आप canva और pixablab जैसे टूल का उपयोग अपने थम्नैल डिजाइन में कर सकते हैं। ध्यान रहे थम्नैल की साइज़ प्रापर होनी चाहिए और बहूत ज्यादा कलर नहीं 1-2 कलर use करे और हाई क्वालिटी एवं कॉपीराइट फ्री images का use करे। इस तरह आपका एक सुंदर थम्नैल बन जाएगा।
थम्नैल से संबंधित ये चीजे याद रखे:-
- साइज़: 1200px by 620
- 1-2 या फिर ज्यादा से ज्यादा 3 कलर ही use करे
- हाई क्वालिटी इमेज ले जो कॉपीराइट फ्री हो
- ऑडियंस को पढ़ने में आसानी हो ऐसा थम्नैल बनाए।
- सिम्पल और विज़बल text का use करे।
6.विडिओ अपलोड करने का टाइम डिसाइड करे
विडिओ वाइरल कराने में कई बार टाइम भी मतलब रखता हैं इसलिए आप सही टाइम पर और जब जब विडिओ अपलोड करे उसी टाइम पर करे जिससे यूट्यूब को आपके वर्क का सिग्नल मिलता रहे। इसके सिवा YT STUDIO में आप आपकी ऑडियंस कब ऐक्टिव होती हैं ये पता भी लगा सकते हैं और उस टाइम पर विडिओ अपलोड कर सकते हैं।
आप अगर सोमवार से शुक्रवार शाम 7 बजे और शनिवार या रविवार को सुबह 7 बजे विडिओ अपलोड कर सकते हैं क्योंकि इस टाइम पर हमारे भारत के लोग थोड़े से फ्री होते हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग यूट्यूब पर ऐक्टिव होते हैं।
7.टाइटल और डिस्क्रिप्शन मे SEO करे
आपको एक आकर्षक टाइटल और डिस्क्रिप्शन भी लिखने की जरूरत हैं तभी आपकी विडिओ वाइरल होगी। अगर आपके टाइटल या डिस्क्रिप्शन में दम नहीं तो भी लोग आपकी विडिओ से दूर भाग सकते हैं। इसके सिवा SEO करना भी जरूरी हैं। आपके टाइटल में कीवर्ड का इस्तेमाल होना चाहिए और डिस्क्रिप्शन में भी।
साथ ही आपको अपने डिस्क्रिप्शन में और भी कीवर्डस और hashtags लगाने चाहिए। इसके सिवा यूट्यूब पर टैगस का एक अलग विकल्प भी आता हैं जहा पर आप 4-5 टैगस लगा सकते हैं और अपनी विडिओ को वाइरल कर सकते हैं। आपको टैग और हैशटैग के बीच का अंतर नहीं पता तो आप ये लेख पढ़ सकते हैं।
8.CTA का इस्तेमाल करे
CTA का इस्तेमाल करे जैसे के अपने विडिओ के अंत में या शुराऊत के कुछ सेकंड बाद आप एक Call To Action दे। जिसमे आप ऑडियंस को सब्स्क्राइब करने को विडिओ को लाइक और शेयर करने को बोले या फिर विडिओ कैसी लागि कमेन्ट में बताए ऐसी बात करे जिससे की वो आपके कंटेन्ट के साथ एन्गैज हो सके और आपकी विडिओ को यूट्यूब एन्गैज्मन्ट की वजह से वाइरल करेगा।
9.ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडिओ बनाए
आप ट्रेंडिंग पे कोई विडिओ पब्लिश करते हैं तो बहूत ज्यादा चांस हैं के आपकी विडिओ वाइरल होगी। आप ट्रेंडिंग टॉपिक निकालने के लिए google trends का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने niche के अनुसार आपको ट्रेंड से अवेर रहना चाहिए जिससे आप सबसे पहेले उस टॉपिक पर विडिओ बनाए और आपकी विडिओ वाइरल कर जाए।
आप गूगल अलर्ट टूल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जो आपको ट्रेंड्स के बारे में अलर्ट रखता हैं और आप जल्दी से उसमे विडिओ बना कर अच्छे खासे व्यू पा लेते हैं।
10.विडिओ की लंबाई पर ध्यान दे
आपको विडिओ की लेंगथ पर भी ध्यान देना चाहिए। एक अच्छी लंबाई वाला विडिओ वाइरल भी करता हैं और आपको कम समय में बहूत वाच टाइम भी देतेय हैं। आप अपने विडिओ की length 4-5 मिनट का रख सकते हैं इसके सिवा अगर आप चाहे के आपकी विडिओ ऐल्गरिदम को छु जाए तो आप 10 से 15 मिनट की लंबाई वाला विडिओ बना सकते हैं।
11.कन्सिस्टन्सी रखे
विडिओ वाइरल कराने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी हैं के आप हार ना माने और कन्सिस्टन्सी के साथ काम करे क्योंकि कन्सिस्टन्सी आपमे इम्प्रूव्मन्ट लाती हैं और कन्सिस्टन्सी हमेशा skill से भी बहेतर मानी जाती हैं। जब आप कन्सिस्टन्सी के साथ रेगुलर विडिओ अपलोड करते हैं तो यूट्यूब आपके चैनल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाता हैं।
शॉर्ट विडिओ वाइरल कैसे करे?
कई लोग सिर्फ शॉर्ट विडिओ पर वर्क करते हैं तो शॉर्ट विडिओ वाइरल कराने के लिए आप यहाँ दी गई कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं।
- सही टाइम पर शॉर्ट विडिओ अपलोड करे।
- रोजाना 3 से 4 शॉर्ट विडिओ अपलोड करे।
- ट्रेंडिंग म्यूजिक का इस्तेमाल करे अपने शॉर्ट विडिओ में।
- कम से कम 30 सेकंड की शॉर्ट विडिओ बनाए।
- स्पैम करने से बचे यानि बहूत ज्यादा वीडियोज़ एक साथ ना डाले।
मेरी विडिओ वाइरल क्यों नहीं हो रही हैं?
अगर आपकी विडिओ वाइरल नहीं जा रही तो इनमे से कुछ कारण हो सकते हैं जो आपकी विडिओ वाइरल नहीं होने देते हैं।
कारण नंबर 1: आपकी विडिओ में क्वालिटी ना होना।
कारण नंबर 2: विडिओ की थम्नैल का अच्छा ना होना।
कारण नंबर 3: आपका विडिओ यूजर फ़्रेंडली ना होना।
कारण नंबर 4: विडिओ एडिटिंग में फोकस ना होना।
कारण नंबर 5: कन्सिस्टन्सी की कमी।
कारण नंबर 6: बिना कीवर्ड रिसर्च करे विडिओ बना देना।
कारण नंबर 7: विडिओ के टाइटल में और डिस्क्रिप्शन में SEO की कमी।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर (FAQs)
Q.1 क्या एक नया चैनल होते हुए भी वीडियो वायरल हो सकता है?
हाँ, बिल्कुल हो सकता है। अगर आपकी वीडियो में अच्छा कंटेंट, दमदार थंबनेल, सही टाइटल और SEO (Search Engine Optimization) किया गया है, तो YouTube उसे दूसरों तक पहुंचा सकता है — चाहे आपका चैनल नया ही क्यों न हो।
Q.2 वीडियो वायरल होने में कितना समय लगता है?
कोई तय समय नहीं होता। कुछ वीडियो 24 घंटे में वायरल हो जाती हैं, तो कुछ को हफ्तों या महीनों लग सकते हैं। यह आपके कंटेंट, टॉपिक, और ऑडियंस की जरूरतों पर निर्भर करता है।
Q.3 क्या वीडियो की लंबाई वायरल होने में फर्क डालती है?
हाँ। अगर आपकी वीडियो कम लेकिन दमदार है और लोग उसे अंत तक देखते हैं, तो YouTube उसे प्रमोट करता है। लेकिन अगर कंटेंट गहरा है तो लंबी वीडियो भी वायरल हो सकती है, जब तक वह लोगों को एंगेज रखे।
अंतिम शब्द
तो मुजे पूरी उम्मीद है दोस्तों यहाँ पर आपको YouTube Par Video Viral Kaise Kare इसके बारे में पूर्ण और एक सही जानकारी मिली होगी। अगर अब भी आपके मन में कुछ सवाल हैं तो नीचे कमेन्ट के माध्यम से पूछे और बनाने लग जाए high quality विडिओ कन्सिस्टन्सी के साथ।