आपने भी अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया हैं और आपको ये जानने की उत्सुकता हैं के आखिर YouTue Par Kitne Views Par Paise Milte Hain तो आप एक सही लेख पर आए हैं। इस लेख में आपको सही जानकारी दूंगा के आखिर यौतुबेर पर कितने views पर पैसे आने लगते हैं और पैसे कैसे आते हैं? आदि।
तो बिना कहीं पर स्किप करे आप इस आर्टिकल को पूरा पढे ताकि आप सही जानकारी को मिस ना कर दे और अच्छे से आपको यूट्यूब पर कितने views पे पैसे मिलेंगे इसके बारे में पता लगे। तो आइए शुरू करते हैं।
यूट्यूब पर किन तरीकों से पैसे आते हैं?
यूट्यूब पर कितने व्यूज पर पीसे मिलते हैं ये जानने से पहेले आपका ये जानना जरूरी हैं के यूट्यूब पर कितने तरीकों से पैसे कमा सकते हैं तभी आप को पता लगेगा के यूट्यूब से अर्न करने के लिए आखिर व्यूज का क्या रोल हैं। तो दोस्तों, यूट्यूब पर व्यूज से पैसे हमें तभी मिलते हैं जब हमारा चैनल monetize हो या हमारे चैनल पे कोई sponsorship आई हो।
अगर आपको 1000 व्यूज पे पीसे आने लगे ऐसा चाहिए तो आपका चैनल सबसे पहेले monetize होना जरूरी हैं monetize करने के लिए आपको long videos में 4000 घंटे वाच टाइम की जरूरत पड़ती हैं और 1000 subsriber तब जा के आपकी अर्निंग AdSense For YouTube के डैश्बोर्ड में ऐड होती हैं।
हाँ अगर आप शॉर्ट्स चैनल में monetize करना चाहता हैं तो आपको monetize करने के लिए 1000 subscribers और 10 मिलियन views की जररूत पड़ेगी। तब जा के आपकी अर्निंग कुछ होगी। लेकिन इतना ही नहीं कई बार मनिटाइज़ होने पे भी व्यूज पे ज्यादा पैसा नहीं मिलता इसकी वजह होती हैं आपके यूट्यूब विडिओ का RPM कम होना।
हाँ लेकिन कुछ लोगों को बिना चैनल monetize हुए पैसे मिलते हैं तो इसकी वजह हैं उनके चैनल पे monetize होने से पहेले कुछ 10000+ views का आना जिसकी वजह से क्या होता हैं कुछ लोगों उन्हे सस्ते में sponsorship देते हैं। जो की मेरे साथ हुआ हैं ऐसा। मैंने बिना monetize हुए sponsorship से 1500 रुपये जितनी अर्निंग की थी एक लिंक को अपनी विडिओ में डाल के जिसकी जानकारी मैने इस लेख में दी हैं:-
तो बात आती हैं यूट्यूब से डायरेक्ट AdSense अर्निंग कैसे होगी तो दोस्तों आपका चैनल monetize होने के बाद आपके चैनल में आरपीएम के हिसाब से अर्निंग होगी। अगर आपका आरपीएम अच्छा हैं तो अच्छी अर्निंग हो सकती हैं कम हैं तो कम हो सकती हैं। आरपीएम की जानकारी भी आपको यहाँ ऊपर दिए गए आर्टिकल की लिंक में मिल जाएगी।
हाँ शॉर्ट वीडियोज़ में आरपीएम कम रहता हैं तो उसमे अर्निंग करने के लिए आपको ज्यादा view चाहिए होते हैं।
यूट्यूब पर कितने व्यूज पर पैसे आते हैं?
तो यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए आपका चैनल monetize होना चाहिए या आपके चैनल के किसी विडिओ पर 10000 से ज्यादा वीवस हैं तो चांस हैं के आप अर्निंग कर पाएंगे वो भी sponsorship से लेकिन बहूत ज्यादा पैसे कमाने हैं तो आपको high quality और ज्यादा views आए ऐसे वीडियोज़ बनाने पड़ेंगे। फिर आपकी AdSense और यूट्यूब के अन्य फीचर से बहूत कमाई होगी और इसके सिवा आपको sponsorship भी अच्छी मिलेगी।
यूट्यूब पर पैसे कैसे प्राप्त होते हैं?
दोस्तों YouTube के से आपको 3 तरीकों से पैसे प्राप्त हो सकते हैं जो इस प्रकार हैं:-
- AdSense For YouTube: इसमे आपके पैसे जो डॉलर में होते हैं हर 10-11 तारीख को जुड़ जाते हैं और 21 तारीख को आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त होते हैं जो बैंक अकाउंट आप AdSense For YouTube में लिंक करते हैं।
- PayPal: दूसरा यूट्यूब में आपको Sponsorship से होने वाली कमाई PayPal अकाउंट से मिलती हैं। क्योंकि ज्यादातर लोग आपको PayPal में ही पेमेंट करेंगे।
- अफिलीएट प्रोग्राम: अगर आप अफिलीएट प्रोग्राम जॉइन करके अपने विडिओ में अफिलीएट लिंक देते हैं तो ये आपको शॉपिंग वेबसाईट की मदद से मिलता हैं जिसकी अफिलीएट लिंक आपने लगाई होती हैं।
इसके सिवा कुछ अन्य तरीके भी हो सकते हैं लेकिन ये मुख्य तरीके हैं जिसमे आपकी यूट्यूब की कमाई होती हैं।
ये भी पढे:
- यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर होने पर पैसे मिलते हैं? सही जानकारी
- यूट्यूब पर टैग और हैशटैग में क्या अंतर है YouTube SEO
- यूट्यूब चैनल को जल्दी ग्रो कैसे करें? 11 टिप्स एण्ड ट्रिक
- YouTube चैनल कैसे बनाएं? जानें सही तरीका (2025)
यूट्यूब कितना commission काटता हैं?
अब सवाल ये भी जरूर उठता हैं के आखिर AdSense में होने वाली अर्निंग पे यूट्यूब अपना कितना काटता हैं और हमें कितना मिलता हैं? तो long videos में वो 55% काटता हैं और 45% आपको मिलता हैं और शॉर्ट वीडियोज़ में 45% काटता हैं और 55% आपको मिलता हैं लेकिन जब डॉलर ऐड हो रहे होते हैं तो वो कटके ही ऐड होते हैं।
इसके सिवा कुछ छोटा सा टैक्स अमाउन्ट भी आपके AdSense में काटता हैं जो की बहूत कम होता हैं किसी किसी में ज्यादा हो सकता हैं अगर अर्निंग बहूत ज्यादा होती तो टैक्स भी ज्यादा होता हैं।
अंतिम शब्द
तो उम्मीद करता हूँ दोस्तों इस लेख की मदद से आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा और खास कर ये जानकारीया मिली होगी जैसे YouTube Par Kitne Views Par Paise Milte Hain? , YouTube पर पैसे कैसे मिलते हैं? यूट्यूब पर किन तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं? और यूट्यूब कितना पैसा काटता हैं और कितना हमें देता हैं। अगर फिर भी कोई सवाल हैं तो आप हमें नीचे comment के माध्यम से पूछ सकते हैं। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न-उत्तर (FAQs)
Q.1 YouTube पर 1k views पर कितने पीसे मिलते हैं?
यूट्यूब पर 1k views पर आपको आपके विडिओ के RPM (Revenue Per Mile/Thousand) के हिसाब से मिलते हैं वो भी तब जब आपका चैनल monetize होता हैं। अगर आपका आरपीएम 0.20$ हैं तो आपको 1000 views पर 0.20 डॉलर ही मिलेगा और अगर 2000 views हैं तो 0.40 ऐसे।
Q.2 यूट्यूब की पहली payment कब आती है?
यूट्यूब पर पहेली पेमेंट 100$ बनने के बाद आती हैं और AdSense में ऐड होने के बाद 21 तारीख को आती हैं।
Q.3 क्या यूट्यूब पर 500 views पर पैसे मिलते हैं?
हाँ मिलते हैं लेकिन आपके दूसरे विडिओ में भी 500 व्यू होने चाहिए और दोनों का मिल के जब हजार होगा तो आरपीएम के हिसाब से आपको पीसे मिलते हैं।