हम में से लगभग हर कोई गूगल का use करता हैं और बिना गूगल अकाउंट बनाए गूगल का use कर पाना संभव नहीं होता हैं। लेकिन कई बार क्या होता हैं के हम एक से अधिक गूगल अकाउंट बना लेते हैं जाने या अनजाने में। तो इस ब्लॉग की मदद से आपको पता चलेगा के गूगल अकाउंट कैसे डिलीट किया जा सकता हैं? तो बिना कहीं पर स्किप करे इस ब्लॉग को पूरा पढे और सुरक्षित तरीके से अकाउंट को डिलीट करना सीखे।
इस लेख मे
गूगल अकाउंट कैसे डिलीट करे?
गूगल अकाउंट को डिलीट करने के कई तरीके हैं लेकिन मैं आपको एक दम सरल तरीका बताऊँगा जिसकी मदद से आप आसानी से अपना गूगल खाता डिलीट कर पायेगे।
गूगल खाता डिलीट करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करे:-
स्टेप 1:- सबसे पहेले अपने फोन में gmail के ऑप्शन पर क्लिक करे

स्टेप 2:- जब जीमेल को ओपन करले तो सबसे पहेले प्रोफाइल के आइकान पर क्लिक करके उस जीमेल को सिलेक्ट करी जिसे आप हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं और आपके काम का नहीं हैं।
स्टेप 3:- सही अकाउंट चुनने के बाद आपको Profile Picture और नाम के जस्ट नीचे Manage Your Google Account वाले विकल्प पर क्लिक करना हैं।

Step 4:- अब आपको नीचे स्क्रॉल करके Data and Privacy का विकल्प दिखेगा उसपे क्लिक करना हैं।

स्टेप 5:- अब आपको लगभग अंत तक नीचे स्क्रॉल करना हैं और फिर Delete Your Google Account वाले विकल्प पर क्लिक करना हैं।

स्टेप 6: अब आपके सामने कुछ अग्रीमन्ट आएंगे उसपे चेक करके आपको Delete Account वाले बटन पर क्लिक करना हैं।

तो बस इतना करते ही आपके सामने एक पोपप आएगा के क्या आप अपना अकाउंट रिकवर करना चाहते हैं इसमे आपको कुछ नहीं करना और छोड़ देना हैं आपका अकाउंट कुछ दिनों के अंदर पूरे डाटा के साथ डिलीट हो जाएगा।
ये भी पढे:
- मोबाईल नंबर से जीमेल या ईमेल का पता कैसे करे?
- किसिको ईमेल कैसे भेजे सही तरीका – Kisiko Email Kaise Bheje
- Gmail ID का Password कैसे पता करे, सिर्फ 5 मिनट में
गूगल अकाउंट डिलीट करने के फायदे
जब हम फालतू गूगल अकाउंट को डिलीट कर देते हैं तो इसके हमें कई फायदे मिलते हैं जैसे:-
- हमारा डाटा चोरी होने से बच सकता हैं।
- लोग हमारे फालतू अकाउंट का एक्सेस ले कर हमारे पेमेंट मेथड उपयोग नहीं कर सकते।
- हमारे फोन का स्टॉरिज अच्छा रहता हैं।
- फोन हैंग होने से बचत हैं।
- हमारा प्राइवेट डाटा गूगल से हमेशा के लिए डिलीट हो जाता हैं अगर उस अकाउंट में रह जाता हैं।
क्या बिना गूगल अकाउंट डिलीट किए फोन से हटाया जा सकता हैं?
अगर आप अपना गूगल अकाउंट डिलीट नहीं करना चाहते हैं और सिर्फ फोन से हटाना चाहते हैं तो इसके लिए भी ऑप्शन होता हैं। आप फोन की सेटिंग में accounts मे जा कर इसे आसानी से रिमूव कर सकते हैं। इससे यह होता हैं के अकाउंट डिलीट नहीं होता लेकिन उस फोन में नहीं रहता और फोन मे वापिस लाने के लिए आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ती हैं।
अंतिम शब्द
तो मुझे पूरी उम्मीद हैं इस लेख की मदद से आपको फालतू के गूगल अकाउंट डिलीट करने की प्रोसेस समझ आई होगी और गूगल अकाउंट कैसे डिलीट करे? इसके बारे में आपने सीखा होगा। अगर आपको अब भी कोई सवाल या समस्या का सामना करना पद रहा हैं तो आप हमें नीचे कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं।