अभी चेक करे कहीं आपका WhatsApp भी तो हैक नहीं?

By: Mahesh Ishana

On: Tuesday, November 11, 2025 11:07 AM

whatsapp hack hai ya nahi kaise pata kare
Google News
Follow Us

आज व्हाट्सप्प हमारे लिए एक बहूत ही ज्यादा जरूरी सोशल मीडिया एप हो गया हैं और हम अपने दोस्तों से या पार्टनर से चैट करने के लिए और कुछ जरूरी कामों के लिए व्हाट्सप्प का उपयोग करते ही हैं। लेकिन इसका use करते समय हमें हमारी सैफ्टी और प्राइवसी का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

हमें ये अवश्य चेक करना चाहिए के कहीं हमारा व्हाट्सप्प हैक तो नहीं? कोई हमारी व्हाट्सप्प की चैट कहीं पढ़ तो नहीं रहा? तो इस लेख की मदद से आप आखिरकार ये जान ही लेंगे के आपका व्हाट्सप्प हैक हैं या नहीं? तो इस लेख में दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे और अभी चेक करे आपका व्हाट्सप्प हैक है की नहीं।

व्हाट्सप्प हैक हैं या नहीं कैसे पता करे?

व्हाट्सप्प हैक हैं या नहीं यह पता लगाने के लिए कुछ मुख्य तरीके में आपको बताने वाला हूँ जिसे ध्यान से फॉलो करना हैं तभी आप ये जान पायेगे के आपका व्हाट्सप्प हैक हैं या फिर सैफ।

1. Linked Devices की मदद से जाने व्हाट्सप्प हैक हैं या नहीं

हमारे व्हाट्सप्प में अक्सर कई फीचर होते हैं जिनमे से एक हैं Linked Devices यह हमारे व्हाट्सप्प की सेटिंग के अंदर ही आता हैं जिसमे अगर कोई डिवाइस लिंक होता हैं चाहे मोबाईल हो या कंप्युटर तो हमारे व्हाट्सप्प की फूल एक्सेस उस डिवाइस में होती हैं।

कई बार ऐसा भी होता हैं के हम किसी काम के लिए दूसरे डिवाइस में स्कैनर की मदद से या as a companion device व्हाट्सप्प दूसरे डिवाइस में उपयोग में लेते हैं और ऐसे में उस कंप्युटर में हमारा सारा व्हाट्सप्प का एक्सेस रहता हैं और उस कंप्युटर या मोबाईल की मदद से लोग हमारी चैट भी पढ़ सकते हैं।

कुछ लोग जान करके हमारे व्हाट्सप्प में दूसरे डिवाइस को लिंक कर सकते हैं अगर उन्हे चैट पढ़ना होगा तो ऐसे में हमारी सैफ्टी और प्राइवसी के लिए हमें तुरंत अपने व्हाट्सप्प को खोल कर उस डिवाइस को delink करना हैं।

व्हाट्सप्प लिंक डिवाइस चेक करने और delink करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करे:-

स्टेप 1: सबसे पहेले व्हाट्सप्प ओपन करे और ऊपर थ्री डॉटस पर क्लिक करे।

WhatsApp Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare

स्टेप 2: अब linked devices वाले विकल्प पर क्लिक करे।

WhatsApp Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare

स्टेप 3: चेक करे कॉन्से डिवाइस लिंक्ड है।

WhatsApp Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare

स्टेप 4: अगर कोई unknown device linked हैं और लॉगिन हैं तुरंत उसपे क्लिक करके logout करे।

WhatsApp Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare

तो इस तरह आप पहेले तरीके से अपना WhatsApp हैक हैं या नहीं ये पता लगा सकते हैं। आइए अगर दूसरे तरीके के बारे में बात करते हैं।

ये भी पढे:

2.मैसेज चेक करके पता लगाए

दूसरे तरीके में आप मैसेज चेक कर सकते हैं आपको अगर ऐसे मैसेज दिखे जो आपने कभी भेजे नहीं हैं तो तुरंत समझ जाओ के कोई और आपका व्हाट्सप्प चला रहा हैं। तुरंत चेक करे अगर कोई unknown डिवाइस लिंक हैं तो हटाए और इसके सिवा आप व्हाट्सप्प को क्लीन uninstall करके दोबारा चलाए और gb WhatsApp जैसे फैक वर्ज़न को चलाने से बचे। WhatsApp के अफिशल एप का ही उपयोग करे।

3.प्रोफाइल का स्टैटस चेक करके

तीसरे चरण में आप अपने प्रोफाइल का स्टैटस और आपकी प्रोफाइल पिक्चर में कोई चेंजेस दिखे तो भी आप समझ सकते हैं के आपके व्हाट्सप्प अकाउंट में जरूर कोई ना कोई गड़बड़ हैं ऐसे में तुरंत आपको अपनी प्राइवसी बचाने के लिए जरूर स्टेप्स फॉलो करने चाहिए।

4.Battery तेजी से Drain होना भी संकेत हो सकता हैं

बैटरी तेजी से drain होना या फोन का लेग होना भी कई बार व्हाट्सप्प हैक होने का संकेत हो सकता हैं हालकी ऐसा बहूत कम होते हैं। हाँ अगर आप डूप्लकैट व्हाट्सप्प उपयोग में लेते हैं जैसे GB WhatsApp, FM WhatsApp या YO apps तो पक्का ये आपके व्हाट्सप्प हैक होने का कारण बन सकता हैं क्योंकि इस तरह के क्लोन एप की वजह से आपके फोन में कुछ वायरस डाल देते हैं जिसकी वजह से आपका डाटा चोरी हो जाता हैं।

WhatsApp अकाउंट सुरक्षित रखने के लिए क्या करे?

WhatApp प्राइवसी सुरक्षित रखने के लिए निम्नतलखित एक्शन तुरंत ले:-

  1. Linked Device चेक करे सबको Logout करे।
  2. Two Steps Verification को चालू रखे
  3. Play Store से ही WhatsApp अपडेट करें (कोई APK का इस्तेमाल ना करे)
  4. Unknown App को अपने फोन से हटाए
  5. Malware स्कैन का उपयोग करे

अंतिम शब्द

तो उम्मीद करता हूँ दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से आपको WhatsApp Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare ये जानकारी मिली होंगी? और साथ ही आपको ये भी पता चला होगा के व्हाट्सप्प अकाउंट सुरक्षित रखने के लिए क्या किया जा सकता हैं। अगर अब भी आपके मन में सवाल हैं तो नीचे कमेन्ट के माध्यम से हमें पूछ सकते हैं हम आपको जरूर जवाब देंगे।

Mahesh Ishana

A multi-passionate YouTuber, Blogger, Tech Creator, English Literature Graduate and Certified Pranic Healer. I create content that educates, heals, and inspires — from long-form documentaries to practical tech videos, short reels, and useful websites.
For Feedback - feedback@www.maheshishana.com