इंस्टाग्राम पर ऑर्गैनिक व्यूज कैसे बढ़ाए? 14 रामबाण तरीके

By: Mahesh Ishana

On: Monday, September 29, 2025 8:30 AM

Instagram Par Views Kaise Badhaye
Google News
Follow Us

अगर आपने भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिया हैं लेकिन आपको समझ ही नहीं या रहा के Instagram Par Views Kaise Badhaye? तो आप एक दम सही आर्टिकल और वेबसाईट पर आए हैं। इस वेबसाईट हम प्रैक्टिकल तरीके बताते हैं जिससे आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रोव कर सकते हैं।

इसलिए आज के इस आर्टिकल में भी हम आपको इंस्टाग्राम पर व्यू कैसे बढ़ाए इसके बारे में बताने वाले हैं। यहाँ पर हम कुछ ऐसे टिप्स एण्ड ट्रिक्स देंगे जिसकी वजह से आपके व्यू बहूत बढ़ने लगेंगे और आपका इंस्टाग्राम पेज बहूत ग्रोव करने लग जाएगा। तो बिना कहीं पे स्किप करे इस लेख को पूरा पढे।

Instagram पर Views की Badhaye (14 तरीके)

अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट या रील्स में व्यू नहीं या रहे इस परेशानी का सामना कर रहे हैं यहाँ पर दी गई प्रैक्टिकल टिप्स को ईमानदारी से फॉलो करे जो आपके व्यू बढ़ाने में बहूत मदद करेंगे।

1. High Quality Content ही पब्लिश करे

इंस्टाग्राम पर व्यू पाने के लिए सबसे पहेले इम्पॉर्टन्ट होता हैं हमारा कंटेन्ट दोस्तों अगर आपका कंटेन्ट ही आपके यूजर को कोई वैल्यू नहीं देगा तो आपको व्यू कहाँ से मिलेंगे? इंस्टाग्राम उसी कंटेन्ट को पुश करता हैं जो यूजर वैल्यू देता हो। तो आपको हमेशा उच्च गुणवत्ता वाले यानि high qualtiy कंटेन्ट ही पब्लिश करने चाहिए जो आपके यूजर को कुछ वैल्यू दे।

जैसे अगर आप फनी रील्स डाल रहे हैं तो कोशिश करे अच्छी रील्स बनाए जो वाकई में आपके यूजर को हसाए न की कुछ भी डाल रहे हैं। कुछ ऐसे क्रीऐटर हैं जो फनी रील्स या अच्छी रील्स क्रीऐट करके अपने इंस्टाग्राम पर बहूत व्यू ला रहे हैं। तो आप भी हाई क्वालिटी कंटेन्ट डाले अगर इंस्टाग्राम पर व्यू लाना चाहते हैं।

2. रील्स का उपयोग ज्यादा करे

कई लोग सिर्फ और सिर्फ पोस्ट ही डालते हैं। लेकिन दोस्तों इंस्टाग्राम पर पोस्ट से ज्यादा व्यू तो रील पर आते हैं तो आप अच्छी से अच्छी और हर दिन ज्यादा से ज्यादा रील बनाए और रील्स का उपयोग करे ना की सिर्फ पोस्ट करे। अगर आपको रील्स बनाने में दिक्कत हो रही हैं तो दूसरे क्रीऐटर को देखे उनसे सीखे के आखिर वो कैसे रील्स बना रहे हैं।

3. पोस्ट का इस्तेमाल करे

तो सिर्फ रील्स बनाने से भी काम नहीं चलेगा आपको इंस्टाग्राम पे हाई क्वालिटी पोस्ट भी पब्लिश करनी होगी जिससे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोग ज्यादा से ज्यादा ठहरे और आपकी रीच बढ़े। जब रीच बढ़ती हैं दोस्तों तो आपके इंस्टाग्राम पर व्यू भी अधने लगते हैं तो ये भी जरूरी हैं के आप इंस्टाग्राम पर अपनी फ़ोटोज़ और कुछ न कुछ यूनीक पोस्ट भी करते रहे।

4. इंस्टाग्राम स्टोरी का इस्तेमाल करे

रील्स और पोस्ट के अलावा हमें इंस्टाग्राम स्टोरी का फीचर भी मिलता हैं जिसका उपयोग करके हम views बढ़ा सकते हैं। तो जैसे ही आप पोस्ट या रील्स को अपलोड करे उसे अपनी स्टोरी पर लगाना ना भूले इससे क्या होगा दोस्तों इंस्टाग्राम आपके पोस्ट या रील्स को आपके फॉलोवर्स और दूसरे लोगों तक पहुचाएगा फिर आपकी इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से वे आपकी पोस्ट या रील पर आएंगे। तो ये भी एक एक तरीका हैं जिससे आपके views बढ़ने लगेंगे।

5. सही तरीके से Hashtags लगाए

इंस्टाग्राम पर आपको hashtags का सही इस्तेमाल करना चाहिए। आपको कुछ ट्रेंडिंग hashtags और कुछ एवर्ग्रीन hashtags निकालने चाहिए साथ ही अपने कंटेन्ट से जुड़े hashtags का इस्तेमाल करना चाहिए। आज के डेट में आप AI tools की हेल्प ले सकते हैं जैसे गूगल का जेमिनी, chatgpt और X ai इनमें से किसी भी एक ai टूल को आप अपने कंटेन्ट के बारे में बता कर उनसे सही hashtags generate करने को बोल सकते हैं।

इस सिवा आप गूगल पर कुछ hashtags जनरेटर टूल की मदद ले सकते हैं जो आपको अपने इंस्टाग्राम के लिए ट्रेंडिंग और सही hashtags देगे। एक और तरीका हैं सही hashtags लाने का आप अपनी niche वाले दूसरे लोगों के hashtags देखे और उन्मे से कुछ अच्छे hashtags अपनी पोस्ट या रील्स में डाले।

6. पोस्ट या रील्स अपलोड करने की फ्रीक्वन्सी की समझे

जब आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट या रील्स अपलोड करते हैं तो उसकी frequency को समझना जरूरी हैं आपको ये ढेन रखना हैं के अगर आप रोज एक पोस्ट और एक रील अपलोड करते हैं तो रोज एक ही करे। अगर आप दो दिन में एक पोस्ट और एक रील डाल रहे हैं तो वो भी ये इंस्टाग्राम को आपकी सही मायने में जो महेनत हो रही हैं वो दर्शाता हैं। इसलिए अपनी फ्रीक्वन्सी के अनुसार इंस्टाग्राम पर पोस्ट या रील अपलोड करे।

7. अपलोड करने का सही समय चुने

जब आप frequency के अनुसार अपलोड करते हैं तो आपको एक और बात भी ध्यान में रखना चाहिए वो हैं के आप एक सही टाइम पे पोस्ट या रील अपलोड करे। आपको ऐसा बिल्कुल नई करना के आज दोपहेर में अपलोड की कल रात में और परसों शाम में। आपको देखना होगा आपकी ऑडियंस कब ऐक्टवैट रहती हैं तब आपको पोस्ट या रील्स अपलोड करने चाहिए।

आप ऐसा भी कर सकते हैं शाम 6 बजे से लेकर 9 बजे के बीच पोस्ट या रील्स डाल सकते हैं क्योंकि इस टाइम पर ज्यादातर लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शक्रिय होते हैं। तो इंसाग्राम पर अपलोड करने का सही टाइम 7 बजे हो सकता हैं।

8. कमेन्ट का रिप्लाइ करे

अब बात आती हैं कमेन्ट आने की अगर आपका अकाउंट अभी नया नया हैं ग्रोथ नहीं हुई हैं तो आपको अपनी ऑडियंस के साथ जुड़ना चाहिए। वो अगर कमेन्ट कर रहे हैं तो आपको उनके कमेन्ट का रिप्लाइ देना चाहिए। कमेन्ट का रिप्लाइ करने से आपकी ऑडियंस आपको और ज्यादा पसंद करने लगती हैं और आपसे जुड़ी रहती हैं इसलिए शुरू शुरू में आपको अपने फॉलोवर्स के साथ जुड़ना चाहिए।

9. यूजर जुड़ सके ऐसे कंटेन्ट डाले

आपको ऐसे कंटेन्ट पब्लिश करने चाहिए जिसमे यूजर इन्टरेस्ट ले जैसे अगर आप कुछ भी डाल रहे जिसमे लोगों का interest ही ना हो तो ऐसे में आपका समय बर्बाद हो सकता हैं। आपको अपने इन्टरिस्ट के अलावा यूजर के इन्टरिस्ट का भी ध्यान रखना चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे जुड़ सके और आपके views बढ़ सके।

10. इंस्टाग्राम इन्साइट टूल का इस्तेमाल करे

इंस्टाग्राम insight टूल का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इस टूल की मदद से आपको बहूत सारी सारे आइडियास और सही तरीके से अपने अकाउंट को अनैलिसिस करने का मौका मिलता हैं। इसमे आपको टोटल Views, user interaction, और नए followers के बारे में इसके सिवा आपको बहूत सारे टूल्स मिलते हैं जिसकी मदद से आपके अकाउंट की रीच और views बढ़ाने के ideas मिलते हैं।

इस टूल में आपको इंस्टाग्राम SEO टिप्स के लिए बेस्ट प्रैक्टिस का ऑप्शन भी मिलता हैं और साथ ही आपके नीचे टिप्स एण्ड रिसोर्सेज में ट्रेंडिंग औडियो के बारे में जानने को मिलता हैं।

इन्साइट टूल मे जाने के स्टेप्स:-

स्टेप 1: सबसे पहेले इंस्टाग्राम आईडी लॉगिन करे और नीचे राइट कॉर्नर में अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करे।

स्टेप 2: अब ऊपर 3 लाइन पर क्लिक करे और मेनू लिस्ट में Insight पर क्लिक करे।

स्टेप 3: अब यहाँ पर आपको टोटल व्यूज , इनरैक्शन , न्यू फॉलोवर्स और कॉन्टेट जो अअपने शेयर कीये हैं उसके साथ कई अच्छे टूल्स देखने को मिल जायेगे।

11. कन्सिस्टन्सी रखे

इसके सिवा है सबसे जरूरी कन्सिस्टन्सी मैं अक्सर कहता हूँ के consistency एक ऐसी चीज हैं जो skill को भी हरा देती हैं । इसलिए इंस्टाग्राम पर views बढ़ाने के लिए आपका consistent होना जरूरी हैं अगर आप patience खो देते हैं और हार मान लेते हैं तो आपको इंस्टाग्राम पर कभी अच्छे व्यू नहीं मिलेंगे। इंसाग्राम पर ज्यादा views पाने के लिए आप कन्सिस्टन्सी के साथ कंटेन्ट डालते जाए। ना की आप बहूत procrastination कर रहे हैं आज डाली फिर 15 दिन या 1 वीक के बाद पोस्ट या रील डाल दी तो ऐसे नहीं होगा आपको रोजाना रील्स और पोस्ट डालनी पड़ेगी।

12. दूसरे क्रीऐटर के साथ कोलाब करे

इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाने के लिए आपको दूसरे क्रीऐटर के साथ कोलाब करना चाहिए जो आपके niche में काम कर रहे हो कोई अगर आपके जैसा रील क्रीऐटर हैं तो आप भी उनके साथ मिल कर रील्स बनाए और फिर पब्लिश करे और उनको टैग करे जिनसे क्या होगा उनके फॉलोवर्स भी आपसे जुड़ेगे और आपको ज्यादा से ज्यादा रीच और व्यूज मिलेंगे।

13. ट्रेंड में चल रहे औडियो का इस्तेमाल करे

अगर आप रील्स या पोस्ट डालते हैं तो आपको ट्रेडिंग में चल रहे औडियो सॉन्ग को अपने पोस्ट या रील्स में इस्तेमाल करना चाहिए। आप इन्साइट में जा कर भी ट्रेंडिंग औडियो के बारे में पता लगा सकते हैं। इसके सिवा दूसरे फेमस क्रीऐटर अक्सर अपने पोस्ट या रील्स में ट्रेंडिंग औडियो का use करते हैं। इसके सिवा आप रिसेंट्लि कोई मूवीज रिलीज हुई हैं तो उसका प्रचलित सॉन्ग लगा सकते हैं।

14. इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल बनाए

आपको इन सारी टिप्स का फायदा तभी मिल सकता हैं जब आपका अकाउंट प्रोफेशनल हो अगर आपको अपना अकाउंट प्रोफेशनल कैसे बनाए इसके बारे में नहीं पता तो आप मेरी इस विडिओ को देखे:-

ये भी पढे:

इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाने के लिए बोनस टिप्स

  1. इंस्टाग्राम को फेस्बूक से जोड़े
  2. इंस्टाग्राम ऐल्गरिदम समझने के लिए यूट्यूब पर वीडियोज़ देखे
  3. इंस्टाग्राम अपडेट से अवेर रहे
  4. मेटा ads का इस्तेमाल करे
  5. successful क्रीऐटर को देखे

मेरे इंस्टाग्राम पर व्यू क्यू नहीं आते?

इंस्टाग्राम पर व्यूज ना आने के कई कारण हो सकते हैं जो इस प्रकार हैं।

🚫 इंस्टाग्राम पर Views न आने के मुख्य कारण

अगर आपकी रील्स या पोस्ट पर views नहीं आ रहे हैं तो घबराइए मत। इसके पीछे कुछ आम कारण हो सकते हैं जिन पर ध्यान देकर आप अपनी reach सुधार सकते हैं:

  • कारण #1 – अकाउंट प्राइवेट: Public न होने पर आपकी पोस्ट सिर्फ followers तक सीमित रहती है।
  • कारण #2 – प्रोफेशनल अकाउंट का उपयोग नहीं: Creator/Business अकाउंट ज्यादा reach और insights देता है।
  • कारण #3 – Consistency की कमी: लंबे समय तक कुछ पोस्ट न करना या irregular रहना reach घटा देता है।
  • कारण #4 – गलत Hashtags: Irrelevant या बहुत सारे hashtags algorithm को confuse कर देते हैं।
  • कारण #5 – Low Quality Content: धुंधली फोटो और कमजोर वीडियो audience को attract नहीं करते।
  • कारण #6 – Hook की कमी: पहले 3 सेकंड में ध्यान न खींचने पर लोग skip कर देते हैं।
  • कारण #7 – Engagement कम: कम likes, comments और shares algorithm को signal देते हैं कि content weak है।
  • कारण #8 – गलत टाइमिंग: जब audience online न हो तब पोस्ट करने से views नहीं मिलते।
  • कारण #9 – Trending Music का उपयोग नहीं: Instagram trending audio को ज्यादा promote करता है।
  • कारण #10 – Shadowban या Policy Violation: Fake engagement, repeated hashtags या नियम तोड़ने से reach बहुत गिर जाती है।

अंतिम शब्द

तो उम्मीद करता हूँ के इस लेख की मदद से आपको Instagram Par Views Kaise Badhaye इसकी सही जानकारी मिली होंगी। हमारी वेबसाईट पर आपको हमेशा सही और genuine जानकारी मिलती हैं। तो ध्यान से एक एक टिप्स को अपने इंस्टाग्राम पेज या अकाउंट पर आजमाए और इंस्टाग्राम के प्रो फीचर को उपयोग में ले। अगर फिर भी आपको कोई सवाल हैं इंस्टाग्राम पर व्यू ना आने के संबंध में तो आप हमें नीचे कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर (FAQs)

Q.1 इंस्टाग्राम पर कितने व्यूज आने चाहिए?

Instagram पर शुरू में 1000 और 2000 व्यूज आना अच्छा माना जाता हैं और साथ ही 1000 और 5000 के बीच फॉलोवर्स भी अच्छे माने जाते हैं।

Q.2 इंस्टाग्राम पर फ्री में व्यूज कैसे मिलेंगे?

इंस्टाग्राम पर फ्री में व्यूज लाने के लिए भी आपको मेहनत करनी पड़ेगी कोई डायरेक्ट फ्री तरीका नहीं हैं जिससे आपको फ्री में व्यूज मिलेंगे। आप इन टिप्स को फॉलो करे जैसे:-
1. हाई क्वालिटी कंटेन्ट डाले
2. रेगुलर अपलोड करे
3. सही टाइम पे अपलोड करे
4. अपने अकाउंट को हमेशा प्रोफेशनल और पब्लिक रखे
5. ट्रेंडिंग औडियो का इस्तेमाल करे
6. फैक तरीकों से बचे
7. इंसाग्राम पॉलिसी का पालन करे
8. रील्स, पोस्ट और स्टोरी तीनों फीचर्स का इस्तेमाल करे

Q.3 क्या इंस्टाग्राम फैक व्यूज ले सकते हैं?

नहीं। ये इंस्टाग्राम की पॉलिसी के विरुद्ध हैं आपका अकाउंट बंद हो सकता हैं या आपके अकाउंट की रीच बंद की जा सकती हैं इसलिए हमेशा genuine तरीके ही अपनाए।

Mahesh Ishana

A multi-passionate YouTuber, Blogger, Tech Creator, English Literature Graduate and Certified Pranic Healer. I create content that educates, heals, and inspires — from long-form documentaries to practical tech videos, short reels, and useful websites.
For Feedback - feedback@www.maheshishana.com