इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? 2025 या 2026 में

By: Mahesh Ishana

On: Monday, October 13, 2025 1:28 PM

instagram se paise kaise kamaye
Google News
Follow Us

इंस्टाग्राम आज सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जाने वाला प्लेटफॉर्म बन चुका हैं क्योंकि बच्चे से लेकर बुड्ढे तक इंस्टाग्राम का उपयोग कर रहे हैं इनमे से कुछ लोग टाइम पास करने के लिए कर रहे हैं तो कुछ लोग कंटेन्ट क्रीऐशन करके पैसे कमाने के लिए कर रहे हैं। आज का ये आर्टिकल उन लोगों के लिए हैं जो Instagram Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानना चाहते हैं।

यहाँ पर मैं ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ और आसान भाषा में समझाने वाला हूँ जिसका समर्थन इंस्टाग्राम खुद करता हैं। मैंने यहाँ पर दिए गए तरीके इंस्टाग्राम की अफिशल वेबसाईट से और कुछ अच्छी वेबसाइट से ढूंढ कर लाया हूँ जो की आज की तारीख में और आने वाले सालों के लिए भी कारागर होने वाला हैं। इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाते हैं ये समझने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढे।

Instagram से Paise कैसे Kamaye?

अगर आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए तैयार होना चाहते हैं तो आपको इंसागतम का क्रीऐटर बनना पड़ेगा और अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने पड़ेगे और एक सही niche चुन कर आपको अपनी सामग्री लोगों तक पहुचानी पड़ेगी।

और इंस्टाग्राम से कमाई करने के लिए खास जरूरी हैं के आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफेशनल हो फिर चाहे business हो या क्रीऐटर का हो लेकिन प्रोफेशनल होना जरूरी हैं। जब आप अपना अकाउंट प्रोफेशनल कर लेते हैं तो अब बारी आती हैं इससे कमाने वाले जरिए की की आखिर क्या क्या फीचर हैं जिनसे आप कमाई कर सकते हैं।

तो आइए जानते हैं एक एक फीचर को विस्तार से और आसान भाषा में।

1.अपनी ऑडियंस से कमाई करे

सबसे पहेल फीचर हैं अपनी ऑडियंस से कमाई करना आपको अपने इंस्टाग्राम पर एक loyal ऑडियंस बना लेनी हैं जो आपके कंटेन्ट के साथ एन्गैज हो सके। आप चाहे रील क्रीऐटर हो या कुछ और कंटेन्ट क्रीऐट करते हैं। जब आपकी अच्छी खासी ऑडियंस बन जाती हैं तो इंस्टाग्राम में कुछ फीचर हैं जिनकी मदद से आप कमाई कर सकते हैं।

जब आपकी ऑडियंस बन जाए तो इंस्टाग्राम पर बहूत सारे फीचर होते हैं जैसे इक्स्क्लूसिव कंटेन्ट बना कर अपनी सब्स्क्रिप्शन वाली ऑडियंस को ही दिखाना। जिससे आपकी कमाई होगी इसके सिवा आपकी ऑडियंस आपको गिफ्ट वाले फीचर से कुछ भेजती हैं तो वह भी आपकी अर्निंग में कन्वर्ट हो जाता हैं। तो अपनी ऑडियंस से कमाई करे ये सबसे खास और बेस्ट फीचर हैं।

2.ब्रांड से कमाई करे

दूसरा फीचर हैं जब आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे फॉलोवर्स बन जाते हैं तो आपको कुछ ब्रांडस सामने से contact करती हैं आपसे collaboration के लिए। जब आपसे कोई ब्रांड कोलाब करे उनके सर्विस या फिर उनके प्रोडक्ट को प्रोमोट करवाने के लिए तो आप उनसे बातचीत करके सही चार्ज लगा कर सही ब्रांड के साथ कोलाब करके पैसे कमा सकते हैं।

इस फीचर से अर्न करने के लिए आपको क्रीऐटर मार्केटप्लेस से जुड़ना चाहिए जब आप क्रीऐटर मार्केट प्लेस के साथ जुड़ जाते हैं तो आप जैसे क्रीऐटर को ब्रांड द्वारा पहचान लिया जाता हीं और आपको sponsorship और collaboration मिलते हैं।

अगर आपके पास अच्छे फॉलोवर्स हैं 5K से ज्यादा तो आपको अपने Bio में अपना ईमेल सही तरीके से लगाना हैं जिससे ब्रांड आपको ईमेल द्वारा भी जोड़े सके।

3.पार्ट्नर्शिप ads से कमाई करे

जब कोई ब्रांड या कंपनी आपके साथ मिल कर कोई पोस्ट करवाती हैं तो वो पोस्ट आपकी ऑडियंस को sponsor post टैग के नाम से दिखती हैं और इसकी मदद से आपसे जुडने वाली ब्रांड का फायदा होता हैं जिससे वे आपकी भी कुछ पैसे देते हैं।

यानि आपकी ऑडियंस की मदद से या आपके चहरे और कंटेन्ट की मदद से वे ब्रांड अपना सर्विस या प्रोडक्ट सेल करती हैं जिसमे आपकी तरफ से अग्रीमन्ट और आपकी मर्जी से आपको अच्छे पैसे देकर ये किया जाता हैं। इसे पार्ट्नर्शिप ads प्रोग्राम भी कहते हैं।

4.बैज (Badges) से अर्निंग करे

जब आप इंस्टाग्राम पर लाइव होते हैं तो आपके फॉलोवर्स आपको सपोर्ट करने के लिए Badge खरीद सकते हैं जब वे bagde खरीदते हैं तो इससे आपकी कमाई होती हैं। ये बिल्कुल वैसी ही अर्निंग हैं जो यूट्यूब और फेस्बूक पर live आने पर आपको लोगों गिफ्ट भेजते हैं। bages से होने वाली कमाई का इंस्टाग्राम आपको 100% हिस्सा देता हैं इसमे वह अपना commission नहीं काटता।

1 bagde की कीमत लगभग 29 रुपये होती हैं ऐसे ही 2 badges की ₹59 और 3 badges की ₹149 होती हैं। Badges से कमाई करने के लिए आपको अपने अकाउंट में monetize सेटिंग में जाना हैं और उसके बाद badges या लाइव monetization ऑन कर देना हैं।

5. बोनस से पैसे कमाए

बोनस प्रोग्राम इंस्टाग्राम की अफिशल मनी मैकिंग स्कीम हैं जिसमे इंस्टाग्राम आपको कुछ टास्क पूरे करने पर पैसे देता हैं। यह एक प्रकार का incentive प्रोग्राम हैं जो मेटा या फेस्बूक के द्वारा चलाया जाता हैं। इसमे लगभग 4 प्रकार के बोनस टाइप होते हैं जो इस प्रकार हैं।

  1. रील बोनस: आपकी रील्स पर एन्गैज्मन्ट के हिसाब से आपको बोनस मिलता हैं।
  2. परफॉरमेंस बोनस: इस वाले फीचर में आपको रील पर लाइक शेयर और एन्गैज्मन्ट के हिसब से बोनस मिलता हैं।
  3. सब्स्क्राइबर बोनस: इसमे आपके इंस्टाग्राम subscribed फॉलोवर्स यानि पैड फॉलोवर्स हैं जो आपका प्रीमियम कंटेन्ट देखने के लिए सब्स्क्रिप्शन लिए हैं तो उनके हिसाब से बोनस दिया जाता हैं।
  4. चैलेंज बोनस: इसमे आपको कुछ चैलेंज दिए जाते हैं जो आपको पूर्ण करने पर बोनस मिलता हैं जैसे के 7 दिनों में 5 पोस्ट करो किसी रील पर 1 लाख व्यू लाओ।

6. इंस्टाग्राम से वेबसाईट पर ट्राफिक भेज कर पैसे कमाए

अगर आपके पास खुद की ब्लॉग वेबसाईट हैं या फिर खुद की कोई शॉपिंग वेबसाईट हैं या कोई सर्विस देने वाली साइट हैं तो आप इंस्टाग्राम से ट्राफिक ड्राइव करके वेबसाईट से अर्निंग कर सकते हैं। जब इंस्टाग्राम से आपकी साइट पर ट्राफिक जाता हैं तो वो या तो आपकी साइट में मौजूद ads लोगों को दिखता हैं या फिर आपके मौजड़ा प्रोडक्ट दिखते हैं जिससे कमाई हो सकती हैं।

ब्लॉग वेबसाईट पर ट्राफिक भेज कर लोग लाखों रुपये कमाते हैं अगर आप भी कमाना चाहते हैं तो अपने पेज को अपनी वेबसाईट फ़्रेंडली बनाए और अच्छी खासी कमाई करे।

7. हैन्ड मेड चीजे या आर्ट को बेचे

आप अगर घर पट बैठे कोई चीज बनाते हैं जैसे के कोई ज्वेलरी, कोई आर्ट या डिजाइन तो आप इंस्टाग्राम पर एक शॉपिंग पेज बना सकते हैं और अपने हैन्ड से बनी हुई चीजे आप इंस्टाग्राम की मदद से सेल कर सकते हैं। इससे आप भी आप बहूत पैसे कमा सकते हैं।

इसके सिवा आपकी खुद की शॉप का इंस्टाग्राम पेज बना कर इंस्टाग्राम ads चला कर अपने प्रोडक्टस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचा कर कमाई कर सकते हैं।

8. Instagram पर अफिलीएट मार्केटिंग करके पैसे कमाओ

अफिलीएट मार्केटिंग से भी लोग बहूत पैसा कामाते हैं अगर आपके पास इंस्टाग्राम पेज में अच्छी ऑडियंस हैं तो आप रोजाना अच्छे अच्छे प्रोडक्ट की अफिलीएट लिंक शेयर कर सकते हैं। अगर आपको यह नहीं पता के अफिलीएट लिंक कैसे बनती हैं तो आप यूट्यूब विडिओ देख सकते हैं।

अफिलीएट लिंक बनाना वैसे बहूत आसान काम हैं आपको amazon, flipkart या meesho जैसी शॉपिंग साइट पर अफिलीएट प्रोग्राम जॉइन करना हैं फिर हर प्रोडक्ट पर आपको एक अफिलीएट लिंक मिलता हैं जिसे इंस्टाग्राम पर शेयर करने पर आप कमाई कर सकते हैं।

9. रील्स रिक्रिएशन या Reels Templates बेचो

रील्स रिक्रिएशन या Reels Templates बेचना आज के डिजिटल युग में एक बढ़िया ऑनलाइन कमाने का तरीका है। इसमें आप ट्रेंडिंग Instagram Reels के जैसे वीडियो टेम्प्लेट बनाकर उन्हें क्रिएटर्स को बेचते हैं, ताकि वे अपनी Reels जल्दी और प्रोफेशनली बना सकें। इन टेम्प्लेट्स में ट्रांजिशन, म्यूजिक टाइमिंग, टेक्स्ट पोजिशन और फिल्टर्स पहले से सेट होते हैं।

आप Canva, CapCut या Adobe Premiere जैसे टूल्स से Reels Templates बना सकते हैं और इन्हें अपने इंस्टाग्राम पेज पर बेच सकते हैं। सोशल मीडिया मार्केटिंग और ट्रेंड्स की समझ होने से आप हाई-डिमांड टेम्प्लेट्स तैयार कर सकते हैं, जो कंटेंट क्रिएटर्स और सोशल मीडिया मैनेजर्स का समय और मेहनत बचाने में मदद करे।

10. इंस्टाग्राम पर freelancing करके कमाए

जैसे कुछ लोग upwork या fiverr पर freelancing करते हैं वैसे ही कुछ लोग Instagram पर freelancing करते हैं। अगर आपके पास कोई skill हैं जैसे की ग्राफिक डिजाइन, वेब डिजाइन या फिर कंटेन्ट राइटिंग तो आप इसे अपने Instagram पर प्रोमोट कर सकते हैं और जरुरतमन्द लोगों से जुड़ कर अपनी सर्विस दे सकते हैं और बहूत पैसे कमा सकते हैं।

11. इंस्टाग्राम थीम पेज बनाकर पैसे कमाना

Instagram थीम पेज बनाकर कमाई करना आज एक बेहद पॉपुलर तरीका बन चुका है, खासकर उनके लिए जो कैमरे के सामने नहीं आना चाहते। इसमें आप किसी एक टॉपिक जैसे फैशन, फिटनेस, मोटिवेशन या फनी कंटेंट पर फोकस करते हैं और उस पर रेगुलर पोस्ट डालते हैं।

जैसे-जैसे फॉलोअर्स बढ़ते हैं, आपको ब्रांड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग और पेड shoutouts जैसे मौकों से कमाई होने लगती है। अगर आप कंटेंट में लगातार क्रिएटिव और active रहते हैं, तो कुछ ही महीनों में इससे एक अच्छी इनकम स्ट्रीम बनाई जा सकती है।

ये भी पढे:

इंस्टाग्राम पर पेमेंट कैसे आता है?

इंस्टाग्राम पर पेमेंट पाने के लिए आपको क्रिएटर या बिज़नेस अकाउंट बनाना होता है और फिर आप अलग-अलग तरीकों से कमाई कर सकते हैं, जैसे Brand स्पॉन्सरशिप, अफिलिएट मार्केटिंग, अपनी सर्विस या प्रोडक्ट बेचना, या इंस्टाग्राम के बोनस प्रोग्राम के ज़रिए। ब्रांड्स आपको प्रमोशन के बदले पैसे देते हैं, जबकि अफिलिएट से आपको लिंक के ज़रिए कमीशन मिलता है।

पेमेंट आपके बैंक अकाउंट, UPI या PayPal के ज़रिए मिलती है। कमाई के लिए जरूरी है कि आपके पास अच्छा कंटेंट, एक्टिव फॉलोअर्स और सही स्ट्रेटजी हो।

इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स पर कितने पैसे मिलते हैं?

Instagram पर मिलने वाले पैसे आपके फॉलोवर्स की संख्या के अलावा आपकी पोस्ट और रील की engagement पर निर्भर करते हैं फिर भी आप इस टेबल की मदद से कितने फोलवर्स पर कितने मिलते हैं ये जान सकते हैं।

फॉलोअर्स की संख्याप्रति पोस्ट कमाई (INR में)
1K – 10K (नैनो इंफ्लुएंसर)₹500 – ₹5,000
10K – 50K (माइक्रो इंफ्लुएंसर)₹5,000 – ₹25,000
50K – 100K₹25,000 – ₹75,000
100K – 500K₹75,000 – ₹2 लाख
500K – 1M₹2 लाख – ₹5 लाख
1M+ (मिलियन प्लस)₹5 लाख से ऊपर, कभी-कभी ₹10 लाख+ प्रति पोस्ट
ध्यान दें: केवल फॉलोअर्स की संख्या ही महत्वपूर्ण नहीं होती, बल्कि आपकी एंगेजमेंट रेट (जैसे लाइक, कमेंट, शेयर) भी बहुत बड़ा रोल निभाती है। ब्रांड्स उन्हीं क्रिएटर्स को पसंद करते हैं जिनका टार्गेट ऑडियंस उनके प्रोडक्ट या सर्विस के साथ मैच करता है। इसलिए, अच्छी कमाई के लिए सिर्फ फॉलोअर्स बढ़ाना ही काफी नहीं, बल्कि क्वालिटी कंटेंट बनाना और अपने फॉलोअर्स से जुड़ाव बनाए रखना भी ज़रूरी है। साथ ही, इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के कई अन्य तरीके भी हैं, जैसे कि Reels बोनस, अफिलिएट मार्केटिंग और अपनी खुद की सर्विसेस या प्रोडक्ट्स बेचना। इसलिए अपनी स्ट्रेटजी को मल्टी-डायमेंशनल रखें और निरंतर मेहनत करते रहें।

अंतिम शब्द

तो मुझे उम्मीद हैं दोस्तों इस आर्टिकल से आप कई नई जानकारी Instagram Se Paise Kaise Kamaye इस विषय पर सिख पाए होंगे जैसे इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए, इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे आते हैं और इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोवर्स पर कितने पैसे मिलते हैं। ये आर्टिकल कैसा लगा आप नीचे कमेन्ट के माध्यम से हमें बताए और अगर कोई सवाल हैं तो नीचे कमेन्ट के माध्यम से हमें पूछे।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों-उत्तर (FAQs)

Q1. Instagram से पैसे कमाने के लिए कितने फॉलोअर्स होने चाहिए?

आपके फॉलोअर्स की संख्या से फर्क जरूर पड़ता है, लेकिन सबसे ज़रूरी आपकी एंगेजमेंट रेट और कंटेंट की क्वालिटी है। आमतौर पर 10,000+ फॉलोअर्स से ब्रांड्स और स्पॉन्सरशिप के मौके बढ़ जाते हैं।

Q2, क्या Instagram खुद भी पैसे देता है?

हाँ, Instagram कुछ देशों में क्रिएटर्स को Reels Play Bonus जैसे प्रोग्राम के तहत पैसे देता है, लेकिन ये सभी के लिए उपलब्ध नहीं है और भारत में अभी सीमित है।

Q3. Instagram पर सबसे ज्यादा पैसे कमाने का तरीका क्या है?

ब्रांड स्पॉन्सरशिप और अफिलिएट मार्केटिंग सबसे लोकप्रिय और ज़्यादा पैसे देने वाले तरीके हैं। साथ ही, Reels से बोनस और अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज बेचकर भी अच्छी कमाई हो सकती है।

Q4. Instagram पर पैसे मिलने का प्रोसेस क्या होता है?

आपको पहले प्रोफेशनल (Creator या Business) अकाउंट बनाना होगा, फिर ब्रांड या प्लेटफ़ॉर्म से पेमेंट के लिए बैंक या PayPal की जानकारी देनी होती है। पेमेंट आमतौर पर बैंक ट्रांसफर या डिजिटल वॉलेट के जरिए होती है।

Q5. क्या छोटे अकाउंट वाले भी Instagram से पैसे कमा सकते हैं?

हाँ, छोटे अकाउंट वाले भी नैनो और माइक्रो इंफ्लुएंसर के रूप में ब्रांड स्पॉन्सरशिप, अफिलिएट मार्केटिंग और लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए कमाई कर सकते हैं।

Q6. Instagram पर पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी चीज़ क्या है?

सबसे जरूरी है कंटेंट की गुणवत्ता और फॉलोअर्स के साथ सच्चा जुड़ाव (Engagement)। इसके बिना ज्यादा फॉलोअर्स होना भी फायदेमंद नहीं होता।

Q7. क्या Instagram से कमाई कर के टैक्स देना पड़ता है?

हाँ, आपकी कमाई पर टैक्स नियम लागू होते हैं। भारत में अगर आप नियमित रूप से Instagram से पैसे कमा रहे हैं, तो आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना और टैक्स देना जरूरी है।

Mahesh Ishana

A multi-passionate YouTuber, Blogger, Tech Creator, English Literature Graduate and Certified Pranic Healer. I create content that educates, heals, and inspires — from long-form documentaries to practical tech videos, short reels, and useful websites.
For Feedback - feedback@www.maheshishana.com