मोबाईल नंबर से जीमेल या ईमेल का पता कैसे करे?

By: Mahesh Ishana

On: Wednesday, October 1, 2025 7:58 AM

mobile number se email id kaise pata kare
Google News
Follow Us

अगर आप भी अपना जीमेल आईडी भूल चुके हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा हैं के आखिर Mobile Number Se Email ID Kaise Pata Kare? तो चिंता ना करे इस लेख में आपको मैं बताऊँगा के मोबाईल नंबर से ईमेल आईडी कैसे पता करे सकते हैं पूरी ताकि आप भी अपना ईमेल आईडी रिकवर कर पाए।

अगर आप भी अपने भूले हुए जीमेल को या फिर अपने दोस्तों के भूले हुए जीमेल का पता करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढे। यहाँ पर फोटो के साथ मैं आपको ऐसे स्टेप बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप अपना जीमेल अड्रेस पता लगा पायेगे। तो आइए शुरू करते हैं।

Mobile नंबर से Email आईडी Kaise पता करे?

मोबाईल नंबर से जीमेल आईडी का पता लगाना ज्यादा कठिन तो नहीं हैं बस आपको जरूरत हैं तो कुछ स्टेप्स फॉलो करने की जो मैंने नीचे बताया हैं।इन स्टेप्स की मदद से आपको अपनी या अपने किसी भी दोस्त की जीमेल आईडी के बारे में जानने को मिलेगा बस जरूरी हैं तो आपको इंटरनेट की इसलिए सबसे पहेले sure हो जाए के आपके फोन में अभी इंटरनेट कनेक्टेड हैं और इन स्टेप्स को फॉलो करे।

मोबाईल नंबर से जीमेल आईडी पता करने के स्टेप्स:-

स्टेप 1: तो सबसे पहेले आपको क्रोम ब्राउजर में या जाना हैं और Incognito Mode ओपन कर लेना हैं।

mobile number se gmail id kaise nikale

स्टेप 2: अड्रेस बार में gmail.com टाइप करना हैं और सर्च पर क्लिक करके google account साइन इन पेज में आ जाना हैं।

स्टेप 3: अब आपको ईमेल डालने का ऑप्शन दिखेगा लेकिन आपको उसके जस्ट नीचे Forgot Email पर क्लिक करना हैं।

mobile number se email ka pata kaise kare

स्टेप 4: अब आपको मोबाईल नंबर या रिकवरी ईमेल अड्रेस डालने का ऑप्शन आएगा जिसकी मदद से आप अपने ईमेल एड्रैस का पता लगा सकते हैं।

स्टेप 5: तो अपना phone number डाल ले और फिर Next पर क्लिक करे।

mobile number se gmail kaise recover kare

स्टेप 6: इसके बाद आपको नाम डालना हैं जिस भी नाम से वह जीमेल आईडी बनी थी जिसे आप ढूंढ रहे हैं। अगर सरनेम याद हैं तो सरनेम भी डाले नहीं तो उसे छोड़ सकते हैं लेकिन first name डालना अनिवार्य हैं। फिर Next बटन पर क्लिक करे।

mobile number se apna email id kaise pata kare

स्टेप 7: अब आपके सामने वेरीफिकेशन के लिए डाले गए नंबर पर ओटप भेजने को कहेगा तो आपको Send पर क्लिक करना हैं।

phone number se email kaise pata kare

स्टेप 8: Send पर क्लिक करते ही डाले गए नंबर पर ओटीपी आएगा जो 6 अंक का होगा इसे दर्ज करले और next पर क्लिक करे।

mobile number se email kaise pata kare

स्टेप 9: तो Next पर क्लिक करते ही आपका नाम और ईमेल एड्रैस स्क्रीन पर दिख जाएगा।

mobile number se email id kaise pata kare

ये भी पढे:

मेरे मोबाईल नंबर से ईमेल का पता क्यों नहीं चल रहा?

आपके फोन नंबर से ईमेल का पता ना लगने के कुछ कारण हो सकते हैं जो इस प्रकार हैं:-

  1. आपका फोन नंबर गलत हैं।
  2. आपके ईमेल आईडी से आपका रिकवरी फोन हट चुका हैं।
  3. किसिने आपके अकाउंट को हैक कर लिया हो।
  4. आपने जो नाम या सरनेम डाला हैं वो ईमेल एड्रैस में ना होना कुछ और होना।
  5. गलत ओटीपी का दाखिल होना।

क्या दूसरे का ईमेल अड्रेस फोन नंबर से पता लगा सकते हैं?

हाँ आप दूसरे का पता लगा सकते हैं लेकिन इसमे कुछ शर्ते और नियम हैं गूगल वेरीफिकेशन माँगता हैं जब आप डाले गए नंबर पे जो ओटपी प्राप्त होती हैं उसे डालते हैं तभी आपको दूसरे के नंबर से उनका ईमेल अड्रेस जानने को मिलेगा। लेकिन आपको किसी का अकाउंट हैक करने की अनुमति नहीं हैं। दूसरा आप बिना ओटीपी के तभी पता लगा सकते हैं जब दूसरे ने टू स्टेप वेरीफिकेशन बंद रखा हो।

ईमेल आईडी का पता लगाने के अन्य तरीके क्या हैं?

ईमेल आईडी को आप दूसरे तरीके से भी पता लगा सकते हैं वो हैं आप फोन नंबर की जगह पर रिकवरी ईमेल डाले। रिकवरी ईमेल आपकी दूसरी ईमेल आईडी होती हैं जो आपको सिक्युरिटी के लिए गूगल डालने के लिए कहता हैं अगर आपको वह रिकवरी ईमेल पता हैं तो उसकी मदद से भी आप अपने जीमेल के बारे में पता कर सकते हैं।

अंतिम शब्द

तो मुझे पूरी उम्मीद हैं दोस्तों के इस लेख की मदद से आपको अपने भूले हुए ईमेल का पता लगा होगा या दूसरे शब्दों में कहूँ तो आपको ये जानकारी मिली होगी के Mobile Number Se Email Ka Pata Kaise Kare? और साथ ही ईमेल का पता करने का अन्य तरीका भी आपको सीखने को मिला होगा। अगर अब भी आपके मन में कोई सवाल हैं तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन की मदद से हमें पूछ सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर (FAQs)

Q.1 Recover Phone क्या होता हैं ईमेल में?

रिकवरी फोन की मदद से आप अपने जीमेल अकाउंट को रिकवर या लॉगिन कर सकते हैं।

Q.2 क्या हम मोबाईल नंबर से किसीके भी ईमेल का पता लगा सकते हैं?

हाँ लेकिन ये तभी संभव हैं जब सामने वाला आपको अनुमति दे और प्राप्त ओटीपी आपको बताए।

Q.3 क्या जीमेल के अलावा अन्य ईमेल का पता भी मोबाईल नंबर से लगाया जा सकता हैं?

हाँ। अगर आपका अकाउंट आउट्लुक या माइक्रोसॉफ्ट या फिर याहू पर हैं तो आप उन्हे भी रिकवरी फोन नंबर से पता लगा सकते हैं।

Mahesh Ishana

A multi-passionate YouTuber, Blogger, Tech Creator, English Literature Graduate and Certified Pranic Healer. I create content that educates, heals, and inspires — from long-form documentaries to practical tech videos, short reels, and useful websites.
For Feedback - feedback@www.maheshishana.com