यूट्यूब पर टैग और हैशटैग में क्या अंतर है YouTube SEO

By: Mahesh Ishana

On: Sunday, September 21, 2025 6:58 AM

youtube par tags aur hashtags me kya antar hai
Google News
Follow Us

Tags Aur Hashtags Me Kya Antar Hai:हैलो फ्रेंड्स! आप में से बहूत से लोग ऐसे होंगे जिन्हे यूट्यूब के टैग और hashtags के बीच क्या फरक होता हैं वो समझ नहीं या रहा होगा? और दोनों का इस्तेमाल अपने यूट्यूब चैनल ग्रो करने के लिए कैसे करे वो भी समझ नहीं आ रहा होगा? तो कोई बात नहीं इस लेख में हम YouTube के टैग्स और hashtags के बारे में बात करने वाले हैं जिससे यूट्यूब टैग्स और hashtags के बीच की कंफ्यूजन दूर हो जाएगी।

तो इस लेख को आपको आखिर तक पढ़ना हैं जिससे क्या होगा के इसके बीच की कन्फ़्युशन आप सही से दूर कर पाए। आइए शुरू करते हैं।

Tags Aur Hashtags कहां उपयोग किए जाते है?

Tag और hashtags का उपयोग यूट्यूब पर विडिओ अपलोड करते समय किया जाता हैं। जब हम कंप्युटर से कोई विडिओ upload करते हैं तब हमें तुरंत ये ऑप्शन मिलता हैं जिसमे हम टैग्स डाल सकते हैं और hashtags का उपयोग विडिओ की डिस्क्रिप्शन में में लैस में किया जाता हैं। लेकिन जब मोबाईल से हम कोई विडिओ यूट्यूब के माध्यम से पब्लिश करते हैं तो वहाँ पर हमें टैग्स डालने का विकल्प नहीं मिलता ये हमें एक बार विडिओ upload करने के बाद मिलता हैं। लेकिन फाइनली इन दोनों का उपयोग यूट्यूब में विडिओ डालते समय किया जाता हैं।

Tags क्यों use किए जाते है?

जब हम यूट्यूब में कोई भी विडिओ अपलोड करते हैं तो उसमे टैग्स डालने से YouTube के algorithm को पता लगता हैं के आखिर ये विडिओ किस बारे में हैं, कॉन्से टॉपिक पर हैं, कॉन्से category में आता हैं और आखिर किन लोगों तक ये विडिओ पहुचाना चाहिए। हालाकी टाइटल की मदद से भी और यूट्यूब डिस्क्रिप्शन की मदद से भी समझ लेता हैं लेकिन tags का ऑप्शन यूट्यूब ने अलग से दिया हैं ताकि उसका algorithm और अच्छे से समझ सके के विडिओ किस टॉपिक पर और किस केटेगरी में आती हैं।

इसके सिवा Tags की SEO (search engine optimization) के लिए उपयोग होता हैं मतलब के जब हम विडिओ डालते हैं तो उसमे यूट्यूब सर्च और यूट्यूब रेकॉमेंड में हमारी वविडिओ टैग्स की मदद से पहुच सके और रिलेटेड कंटेन्ट को दिखा सके। एक तरह से टैग्स हमारे विडिओ को हमारी ऑडियंस तक पहुचाने का कार्य भी करता हैं हालकी यूट्यूब टाइटल और डिस्क्रिप्शन को ज्यादा महत्व देता हैं।

यूट्यूब टैग्स हम कोमा का use करके या enter बटन का उपयोग करके सिम्प्ली डाल सकते हैं।

टैग्स कुछ ऐसे दिखते हैं इस फोटो में देखे:-

Youtube me tags aur hasthtags me fark kya hai

Hashtags क्यों Use किए जाते है?

हैशटैग्स की बात करे तो ये थोड़ा सा टैग्स से similar हैं लेकिन थोड़ा सा अलग भी। ये भी यूट्यूब ऐल्गरिदम को हमारे विडिओ के बारे में पता लगाने का काम करता हैं लेकिन इसका रोल थोड़ा सा अलग हैं जैसे हम कोई hashtag का use करते हैं तो उस hashtag में जो भी विडिओ शामिल होती हैं हमारी विडिओ भी उन्ही की लिस्ट मे आती हैं। ये डिस्क्रिप्शन के अंदर उपयोग किए जाते हैं और कुछ शॉर्ट विडिओ में लोग टाइटल के अंदर भी इसका उपयोग करते हैं जबकी इसका उपयोग हमें डिस्क्रिप्शन में आखिर में करना चाहिए।

हैशटैग्स इस प्रकार के होते हैं:-

#technology #tipsand #tricks #finance #mobilereviews #computer #windows11 #entertainment #comedy #viralvideo #trending

तो इस तरह के हैशटैग्स का उपयोग विडिओ को वाइरल करने के लिए और यूट्यूब विडिओ का SEO करने के लिए use किए जाते हैं।

ये फोटो देखिए इससे आपको समझ आ जाएगा ये मेरी विडिओ के डिस्क्रिप्शन के आखिर में मैंने कुछ hashtags लगाए हैं।

Youtube me tags aur hashtags me kya antar hai

टैग्स और हैशटैग्स में अंतर क्या है?

तो आइए अब इन दोनों के बीच का अंतर समझते हैं।

दोस्तों YouTube में टैग और hashtags में बहूत अंतर हैं जो इस प्रकार हैं।

विशेषताटैग्सहैशटैग्स
कहाँ पर use होते:कंप्युटर से अपलोड करते टाइम tags सेक्शन में और मोबाईल से अपलोड करते टाइम वापिस एडिट करने पे। टाइटल या डिस्क्रिप्शन में।
मकसद:यूट्यूब को अपना विडिओ कंटेन्ट समझाने के लिए। वीवर्स को विडिओ ढूँढने मे सहायता करता हैं।
फॉर्मैट:सिम्पल कीवर्डस। (जैसे: Mobile me password kaise badle)# हैशटेग के साथ (जैसे #technology)
सर्च में असर:हाँ थोड़ा सा रैंकिंग में और विडिओ वाइरल करने में हेल्प करता हैं। ज्यादा सर्च और ट्रेंड में विडिओ पहुचाने में हेल्प मिलती हैं।

ये भी पढे:

क्या Tags लगाने से वीडियो वायरल होगी?

टैग लगाने से विडिओ वाइरल होने के चांस तो हैं लेकिन बहूत कम ऐसा नहीं के इसे लगाएगे तो ही विडिओ वाइरल जाती हैं वाइरल होने वाले लोगों की विडिओ तो सिर्फ टाइटल और डिस्क्रिप्शन की मदद से भी वाइरल हो जाती हैं। पर फिर हमे यूट्यूब के टैग फीचर को उपयोग में लेना चाहिए जिससे हमारे विडिओ का SEO अच्छा रहे।

केया hashtags लगाने से वीडियो वायरल होगी?

हा hashtags से विडिओ वाइरल होने के चांस ज्यादा हैं टैग्स के मुकाबले लेकिन ऐसा नहीं के use करने से वाइरल होगी ही होगी। कई बार बहूत अच्छे hashtags इस्तेमाल होते हैं लेकिन फिर भी विडिओ वाइरल नहीं जाती क्योंकि हमारे कंटेन्ट में काम्पिटिशन ज्यादा होता हैं। लेकिन फिर भी hashtags के इस्तेमाल से वाइरल होने के चांस बहूत बढ़ जाते हैं इसलिए इस फीचर का उपयोग हमें विडिओ के डिस्क्रिप्शन मे अवश्य करना चाहिए।

अन्तिम शब्द

तो आशा करता हूँ के मेरे इस आर्टिकल YouTube Par Tags aur Hasthags Me Kya Antar हैं या क्या फरक हैं इसको लेकर आपकी confusion दूर हुई होगी और कुछ नया सीखने को मिल होगा। अगर फिर भी आपको टैग्स और hashtags से लेकर कोई प्रश्न हैं तो आप नीचे comment बॉक्स की मदद से हमें पूछ सकते हैं हम आपको जरूर जवाब देंगे। धन्यवाद!

FAQs

Q.1 मैं फोन से अपनी विडिओ के लिए यूट्यूब में टैग्स कहाँ से डालु?

फोन से अपने यूट्यूब विडिओ में टैग्स डालने के लिए आपको सबसे पहेले अपनी विडिओ को unlist करके अपलोड करना होगा उसके बाद आपको मैनेज विडिओ में जा कर उसी विडिओ को एडिट करना होगा जिससे के आपको टैग्स डालने का ऑप्शन दिखाई देगा और फिर आप अपने विडिओ के हिसाब से टैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q.2 अच्छे टैग्स कहाँ से ढूँढे?

अच्छे टैग्स आप vidiQ जैसे टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं और आप कीवर्ड के हिसाब से अपने विडिओ में टैग्स लगा सकते हैं।।

Q.3 यूट्यूब पर टैग और हैशटैग में क्या अंतर है?

यूट्यूब पर टैग विडिओ अपलोड करते समय टैग वाले सेक्शन में डाल सकते हैं और सिम्पल कीवर्ड कोमा के साथ डाल सकते हैं जैसे, mobile me finger lock kaise lagaye, जबकि हैशटैग हम विडिओ की डिस्क्रिप्शन में लगा सकते हैं जिसमे हैशटैग # का उपयोग होता हैं ऐसे #Technology #music.

Q.4 यूट्यूब पर कितने टैग लगाने चाहिए?

Youtube में आप 5 से 10 की संख्या मे टैग्स का उपयोग कर सकते हैं जो की सही है बहूत ज्यादा टैग्स का इस्तेमाल करने से ज्यादा लाभ नहीं होता इसलिए ये लिमिट सही हैं।

Q.5 यूट्यूब पर कितने hashtgas लगा सकते हैं?

हैशटैग्स का उपयोग विडिओ की डिस्क्रिप्शन में होता हैं आप वहाँ पर 8 से 10 hashtags लगा सकते हैं।

Mahesh Ishana

A multi-passionate YouTuber, Blogger, Tech Creator, English Literature Graduate and Certified Pranic Healer. I create content that educates, heals, and inspires — from long-form documentaries to practical tech videos, short reels, and useful websites.
For Feedback - feedback@www.maheshishana.com