यूट्यूब चैनल को जल्दी ग्रो कैसे करें? 11 टिप्स एण्ड ट्रिक

By: Mahesh Ishana

On: Tuesday, September 16, 2025 12:12 PM

youtube channel kaise grow kare
Google News
Follow Us

YouTube Channel Kaise Growth Karen – हैलो दोस्तों! तो आज के इस आर्टिकल में हम YouTube Channel की ग्रोथ कैसे करे इसके बारे में शिखने वाले हैं। आशा करता हूँ आप लोगो ने अपना यूट्यूब चैनल बना भी लिया होगा लेकिन उसकी ग्रोथ स्लो हो रही होंगी जिसकी वजह से शायद आप परेशान भी हो रहे होंगे।

लेकिन आपकी परेशानी का हल करने के लिए मैं यहाँ पर ऐसी चीजों के बारे में बात करने वाला हूँ जो मैंने खुद के अनुभव और रिसर्च से यूट्यूब चैनल का ग्रोथ करने के लिए सीखी हैं। यहाँ पर आपको ऐसी जानकारी मिलेंगी जिससे आपका चैनल मनिटाइज़ भी हो जाएगा और ग्रोथ भी होने लगेगी और भर-भर के आपके चैनल पे views भी आने लगेंगे।

YouTube Channel की ग्रोथ कैसे करे?

तो अगर आप भी अपने चैनल की ग्रोथ करना चाहते हैं अच्छे subscribers और views अपने चैनल पर लाना चाहता हैं तो आपको ये तरीके पूरी ईमानदारी से परखने हैं:-

तो आइए इन तरीकों को एक-एक करके विस्तार से समझते हैं जिससे यूट्यूब चैनल को ग्रोथ कर सके

1.सही niche चुने

तो सबसे पहेला तरीका हैं सही niche चुने। तो दोस्तों niche हमारे यूट्यूब का मैं सब्जेक्ट होता हैं जिसमे हम वीडियोज़ पब्लिश करते हैं जैसे कुछ लोग यूट्यूब पर टेक्नॉलजी के बारे में बताते हैं , कुछ लोग एनर्टैन्मन्ट करते हैं तो कुछ लोग vlog चैनल बनाते हैं ये उनका niche हैं। तो आप भी एक सही niche को चुने जिसमे ऑडियंस हो ऐसा नहीं के कुछ भी सब्जेक्ट पर बना रहे हैं।

सही niche का चुनाव आपके चैनल को ग्रोव करता हैं अगर आपने कोई ऐसा नीचे चुना हो जिसे बहूत काम लोग पसंद करते हैं तो ऐसे में views और सब्स्क्राइबर बढ़ने में दिक्कत होती हैं। हाँ साथ ही आपको ये भी ध्यान रखना है के उसमे आपका इन्टरिस्ट हो अगर बिना इन्टरेस्ट का कोई टॉपिक चुनते हैं तो उसमे एक टाइम पर फिर आप demotivate हो जाते हैं। लेकिन सही और इन्टरिस्ट वाला niche आपके चैनल की ग्रोथ को बढ़ाता हैं।

आप माइक्रो niche का चुनाव करेंगे तो भी यूट्यूब आपके चैनल की ग्रोथ जल्दी करेगा। दोस्ती नीचे के अंदर आने वाले Sub-Niche को हम माइक्रो niche कहते हैं। जैसे tech एक ब्रॉड नीचे हैं लेकिन सिर्फ mobile टिप्स एण्ड ट्रिक्स माइक्रो नीचे में आता हैं और अगर सिर्फ सोशल मीडिया टिप्स देते हैं तो वो भी एक माइक्रो नीचे हैं।

यहाँ पर कुछ सही niche हैं जिसमे ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस हैं:-

Broad Niche – ब्रॉड नीच

  • Tech niche (टेक्नोलॉजी)
  • Entertainment (एनर्टैन्मन्ट)
  • Finance (फाइनैन्स)
  • Motivation (मोटवैशन)
  • Health (स्वास्थ्य)
  • Food (खाने के बारे में जानकारी)
  • Art (कला)
  • Photography (फोटोग्राफी)
  • Education (शिक्षा)
  • Spirituality (आध्यात्मिकता)

Micro Niche – माइक्रो नीच

  • Mobile tips (मोबाईल के टिप्स एण्ड ट्रिक्स)
  • Computer tips (कंप्युटर की टिप्स एण्ड ट्रिक्स)
  • Software reviews (एप या सॉफ्टवेयर का रिव्यू)
  • Mobile reviews (मोबाईल का रिव्यू)
  • Relationship (संबंधों के बारे में सलाह)
  • Self improvement (खुद की ग्रोथ)
  • YouTube Tips (यूट्यूब के टिप्स एण्ड ट्रिक्स)

2. High Quality वीडियोज़ डाले

दूसरा तरीका हैं जो आपको फॉलो करना हैं वो हैं हमेशा ज्यादा वीडियोज़ डालने से बहेतर है वीक में 2 विडिओ डालो लेकिन वो बहूत ही उच्च क्वालिटी में डालो जो ऑडियंस को पसंद आए। High Quality विडिओ बनाने के लिए आपको हर चीज में थोड़ी सी मेहनत करनी चाहिए जैसे सबसे पहेले अच्छी स्क्रिप्ट लिखे, अच्छी हुक क्रीऐट करे, बोलने का तरीका अच्छा रखे , विडिओ एडिटिंग में थोड़ा सा समय लगाए लेकिन बेस्ट एडिटिंग करे और अच्छा थम्नैल बना कर फिर पब्लिश करे।

3.अपने ऑडियंस की comments पढे

अगर आपकी कोई विडिओ चलती हैं तो जाहीर सी बात हैं के आपके वीडियोज़ में लोग कमेन्ट भी करते हैं। कमेन्ट को हमेशा ध्यान से पढिए ऑडियंस से बात करिए ताकि आप अपनी ऑडियंस को समझ सके। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो आप किसी टॉपिक पर विडिओ बनाने की सलाह भी देते हैं कमेन्ट के माध्यम से उनकी सलाह को ध्यान में रखिए ताकि वे आपसे जुड़े रहे।

इसके सिवा कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कमेन्ट में thanks बोलते हैं लेकिन आपके चैनल को सब्स्क्राइब नहीं करते तो उनसे पॉलिटेली बोले के अगर “इस विडिओ से आपको हेल्प मिली हैं तो चैनल को सबस्क्राइब करना ना भूले” जिससे क्या होगा के सब्स्क्राइबर तेजी से बढ़ेंगे और आपका चैनल जल्दी से ग्रोव करेगा।

4.YT Studio को ध्यान से देखे

YT Stuido का इस्तेमाल करना भी आपको आना चाहिए क्योंकि इसकी मदद से भी आप अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो करा सकते हैं। खास कर आपको YT Stuido में CTR (Click Through Rate) और AVD (average view duration) पे फोकस करना चाहिए। CTR अगर low हैं तो आपको थम्नैल में इम्प्रूव्मन्ट करने की जरूरत होती हैं और व्यू डुरैशन टाइम कम हैं तो आपको विडिओ की हुक पे फोकस करना चाहिए जिससे ऑडियंस आपके विडिओ मे रुक सके।

इसके सिवा आपकी ऑडियंस कब ऐक्टिव होती हैं वह भी YT studio से आप पता लगा सकते हैं और उस टाइम पे विडिओ पब्लिश कर सकते हैं।

ये भी पढे:

5.कन्सिस्टन्सी रखे

कन्सिस्टन्सी रख के भी आप अपने चैनल की ग्रोथ कर सकते हैं। बड़े YouTuber जैसे मनोज डे और दीपक दइया भी यही कहते हैं के आप कन्सिस्टन्सी के बिना यूट्यूब पे ग्रो नहीं कर सकते। कन्सिस्टन्सी में skill को हराने की ताकत होती हैं इसलिए आपको बिना टालमटोल और बिना ज्यादा दिनों का गैप लिए यूट्यूब पर video अपलोड करने चाहिए।

जितना ज्यादा आप कन्सिस्टन्सी रखेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी ग्रोथ होगी। तो यूट्यूब चैनल पे ग्रोव करने के लिए कन्सिस्टन्सी अनिवार्य हैं।

6.धैर्य के साथ काम करे

दोस्तों ऑनलाइन की दुनिया में बिना धैर्य रखे कुछ नहीं होता हैं। अगर आप धैर्य खो देंगे और ये सोचने लगे के मेरा चैनल काभी ग्रो नहीं करेगा मैं अब यूट्यूब छोड़ दूंगा तो ये गलत होगा। यूट्यूब पर लंबे समय तक वही ग्रोथ कर पाते हैं जो धैर्य रखे के अपने यूट्यूब चैनल पर वर्क कर सकते हैं।

आप लोगों को एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए के हम यूट्यूब पे सिर्फ कमाने के लिए काम नहीं कर रहे बल्कि यूट्यूब पर काम करते करते हम खुद का बदलाव कर रहे हैं हम अच्छे से बोलना सिख रहे हैं और काफी सारी skill सिख रहे हैं जैसे विडिओ एडिटिंग और थम्नैल डिजाइन। तो खुद का बदलाव करने में समय लगता हैं, ऐसा नहीं के आज आपने कुछ सोचा और कल पा लिए।

7.अपने competitor को analysis करे

आपको अपने niche वाले दूसरे चैनल भी सबस्क्राइब करके रखने चाहिए और उन्हे देखना चाहिए, उन्हे अब्ज़र्व करना चाहिए के आखिर ये लोग ऐसा क्या कर रहे हैं जो इनका इतना चल रहा हैं? उनके कीवर्ड , उनके थम्नैल और उनके चैनल को आप शांति से बैठ कर अनैलिसिस करना चाहिए जिससे आप भी कुछ नया सिख पाएंगे और आप भी कुछ नया समझ पायेगें।

तो इस तरह दूसरे को अनैलिसिस करके भी आप अपने चैनल की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं।

8.Successful YouTubers की टिप्स फॉलो करे

दोस्तों जो सबसे बड़े successful यूट्यूबर हैं आपको उनके इंटरव्यू देखने चाहिए कुछ foreigner यूट्यूबर को भी देखना चाहिए और वो यूट्यूब को लेकर क्या टिप्स देते हैं उन्हे ध्यान से सुनना चाहिए और अपने विडिओ मे उनकी बताई गई टिप्स को फॉलो करना चाहिए। ऐसा इसलिए दोस्तों के कई बार successful लोगों की टिप्स हमारे लिए अच्छी साबित होती हैं और उन्हे हमसे ज्यादा अनुभव होता हैं।

आप इन लोगों के इंटरव्यू देख सकते हैं:-

9.engagement बढ़ाए

अपने चैनल मे आपको engaging कंटेन्ट पब्लिश करने चाहिए और engagement बढ़ाने के लिए कमेन्ट मे लोगों से interaction करने चाहिए। इसके सिवा कम्यूनिटी में पोस्ट, पोल और quiz जैसे फीचर का उपयोग करना चाहिए और लोगों से जुड़ना चाहिए। ये तरीका भी यूट्यूब चैनल की ग्रोथ में बहूत Helpful हैं।

10. विडिओ में स्टोरी टेलिंग लाए

अपने विडिओ को और आकर्षक और लोग आपकी विडिओ पर ठहरे ऐसा बनाने के लिए आपको अपने स्टोरी टेलिंग टाइप वीडियोज़ बनाने चाहिए भले आप किसी भी नीचे में हो। आप अच्छी सी हुक, अच्छा सा intro और मैं कंटेन्ट को बहतेर तरीके से explain कर सकते हैं। इसके सिवा आप CTA (call to action) यानि अपने वीवर को एक यूनीक स्टाइल में सब्स्क्राइब करने को और विडिओ पे लाइक कमेन्ट करने को बोल सकते हैं।

11.आकर्षक thumbnail बनाए

थम्नैल हमारे विडिओ में व्यू लाने के लिए और चैनल की ग्रोथ करने में हेल्प करता हैं। अगर आपका थम्नैल अच्छा नहीं हैं तो हो सकता हैं के आपकी वीडियोज़ पे व्यू ही ना आए। इसलिए जितना हो सकते थम्नैल को बहूत ही ज्यादा आकर्षक बनाए। चमकदार text कलर और अच्छे फॉन्ट का इस्तेमाल करे जो लोगों को पढ़ने में आसानी बरते। हो सके तो थम्नैल में अपनी इमेज का इस्तेमाल करे।

इसके सिवा थम्नैल में अच्छे gradients , क्वालिटी , कॉपीराइट फ्री images और बोल्ड टेक्स्ट का इस्तेमाल करे।

यूट्यूब पर तेजी से कैसे बढ़ें?

YouTube में तेजी से बढ़ने के लिए या काहूँ तो ग्रोथ करने के लिए आपको अपने कॉन्टेन में, बोलने के तरीकों में, अपने थम्नैल में Quality लाने की जरूरत हैं। जितना ज्यादा आप अपने विडिओ में कुआल्टीय लाएगे उतना ही तेजी से आप यूट्यूब पे आगे बढ़ेंगे और एक दिन सफल यूट्यूबर बनेगे। इसके सिवा आपको सही से SEO करना चाहिए अपने चैनल की डिस्क्रिप्शन में इम्प्रूव्मन्ट लानी चाहिए।

यूट्यूब पर 4000 घंटे कैसे पूरे करें?

यूट्यूब पर 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा करने के लिए आपको अच्छे लॉंग वीडियोज़ पब्लिश करने होंगे और वीडियोज़ को ज्यादा से ज्यादा अच्छा बनाना होगा जिससे ये होगा के आपकी कोई एक विडिओ भी अगर वाइरल कर गई तो आपका 4000 hrs का watch टाइम जल्दी ही पूरा हो जाएगा।

अंतिम शब्द

तो उम्मीद करता हूँ दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से आप ये सिख गए होंगे के YouTube Channel Kaise Grow Kare? अगर तब भी आपको कुछ दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं तो आप हमें नीचे कमेन्ट सेक्शन से सवाल पूछ सकते हैं इसके सिवा आप यह प्रश्न-उत्तर पढ़ सकते हैं जो आपकी यूट्यूब को लेकर नालिज को और बढ़ाती हैं।

यूट्यूब से संबंधित प्रश्न-उत्तर (FAQs)

Q.1 यूट्यूब पर 1 दिन में कितनी वीडियो डालें?

यूट्यूब पर एक दिन में आप एक विडिओ डाल सकते हैं अगर आपका विडिओ एक दिन में तैयार हो जाता हैं लेकिन अगर ज्यादा क्वालिटी देते हैं तो आप वीक में दो विडिओ भी पब्लिश कर सकते हैं। इसके सिवा ये आपके niche पे depend करता हैं कुछ विडिओ जल्दी तैयार हो जाती हैं तो कुछ में टाइम लगता हैं।

Q.2 शॉर्ट वीडियो किस समय डालें?

शॉर्ट विडिओ आप सुबह 6 से 10 बजे तक या फिर शाम को 7 बजे डालने चाहिए। सोमवार से शुक्र वार आप 7 बजे या 8 बजे पब्लिश करे और शनि या रविवार को आप सुबह के टाइम करे क्योंकि यह दो समय ऐसे है जब लोग ज्यादा से ज्यादा यूट्यूब देख रहे होते हैं और शॉर्ट विडिओ देखते हैं।

Q.3 यूट्यूब पर पहली वीडियो कैसे डालें?

यूट्यूब पे पहेली विडिओ डालने के लिए आपको ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। पहेली विडिओ किसी की perfect नहीं बनती तो ज्यादा परफेक्ट बनाने पे फोकस नहीं करना चाहिए और पहेली विडिओ बना कर जल्दी से पब्लिश करनी चाहिए पब्लिश करते टाइम आपको टाइटल, डिस्क्रिप्शन और hastags, टैग्स और थम्नैल का ध्यान रखना चाहिए।

Mahesh Ishana

A multi-passionate YouTuber, Blogger, Tech Creator, English Literature Graduate and Certified Pranic Healer. I create content that educates, heals, and inspires — from long-form documentaries to practical tech videos, short reels, and useful websites.
For Feedback - feedback@www.maheshishana.com