YouTube पर किस Topic पर Video बनाए ज्यादा views किसपे आते है

By: Mahesh Ishana

On: Tuesday, September 30, 2025 8:58 AM

youtube par kis topic par video banaye
Google News
Follow Us

अगर आपने भी अपना यूट्यूब चैनल बना दिया या फिर बनाने वाले हैं लेकिन एक समझ नहीं या रहा हैं के आखिर YouTube Par Kis Topic Par Video Banaye तो कोई बात नहीं इस लेख में आपको यूट्यूब पर किस टॉपिक पर या फिर कहे तो कैसे टॉपिक पर विडिओ बनाने चाहिए इसके बारे में हम बताने वाले हैं। यहाँ पर ऐसा नहीं के हम आपको डायरेक्ट कोई टॉपिक देगे लेकिन यहाँ पर हम कुछ ऐसी जानकारी देंगे जिसके बारे में आपको यूट्यूब पर कॉन्से टॉपिक पर विडिओ बनाना चाहिए उसमे मदद मिलेगी।

साथ ही इस लेख में आपको कुछ ऐसे टूल्स के बारे में बताया जाएगा जिनकी मदद से आपको सही टॉपिक चुनने में मदद मिलेगी और आपकी इस समस्या का समाधान हो जाएगा के आखिर कॉन्से टॉपिक पर विडिओ बनाना हैं। तो बिना कोई शब्द स्किप करे इस लेख को पूरा पढे।

YouTube पर किस Topic पर Video बनाए?

देखो आपको यूट्यूब पर ऐसे टॉपिक पर विडिओ बनाने चाहिए जो आपकी niche के अकॉर्डिंग हो और आपके ऑडियंस को कुछ वैल्यू दे ना की कोई भी ऐसे टॉपिक पे जिसमे लोगों का इन्टरिस्ट ही ना हो। अच्छे व्यूज पाने के लिए जरूरी हैं यूट्यूब पर ऐसे टॉपिक पे विडिओ बनाया जाए जिसे ऑडियंस को कुछ मदद मिले, उनकी प्रॉब्लेम का सोल्यूशंस हो या फिर कुछ ऐसे सोशल issue पर विडिओ बनाए जिन्हे लोगों देखने पर मजबूर हो जाए।

देखने पे मजबूर हो जाने का मतलब के कुछ ऐसे विषय पर बात करे अगर आपका Niche सोशल इशू पर या फिर डोकउमेन्टरी स्टाइल पर हैं जैसे कुछ YouTubers करते हैं। ध्रुव राठी , साकलैन खान और निकिता ठाकुर। इनके विडिओ हमेशा ऐसे होते हैं जो लोगों के ईमोशन को ट्रिगर करते हैं जिससे के वे इनको देखने पर मजबूर हो जाए। इतना ही नहीं इनके हर विडिओ पर बहूत व्यू भी आते हैं आप नीचे फ़ोटोज़ की मदद से इनके लैटस्ट विडिओ पर views और इनके टॉपिक देखे।

ये देखि ध्रुव राठी के वीडियोज़ अक्सर कुछ क्रांतिकारी और लोगों के ईमोशन को ट्रिगर करने वाले होते हैं लेकिन ऐसे वीडियोज़ बनाने के लिए आपको सावचेत भी रहना चाहिए। आपको law की समझ होनी चाहिए और आपको अपनी सैफ्टी का ध्यान रखना चाहिए।

youtube par konse topic par jyada views milte hai

इसके सिवा दूसरे नंबर पर हैं साकलेन खान इनके वीडियोज़ भी देखिए और व्यू भी देखिए इनके विडिओ में ईमोशन ट्रिगर वाली बात हैं लेकिन इनके विडिओ डायरेक्ट किसी अथॉरिटी से लड़ने जैसे नहीं हैं जिसकी वजह से वे safe zone में विडिओ बना रहे हैं ये कह सकते हैं।

youtube par kis topic par video banaye

इनके बाद हैं निकिता ठाकुर ये भी कमाल के सोशल इशू पर बात करती हैं और ढेर सारे view होते हैं क्योंकि ये भी ईमोशन को ट्रिगर करने वाले टोपिक्स पर विडिओ बनाती हैं। ये देखिये इस स्क्रीनशॉट की मदद से आप समझिए।

youtube video ke liye best topic konsa hai

लेकिन ये तो सोशल इशू वाले Niche की बात हो गई लेकिन दूसरे niches का क्या जैसे टेक्नॉलजी या motivation टाइप niches?

YouTube पर Niche को समझे

तो सोशल इशू के सिवा दूसरे Niche वाले लोगों को अपने niche को समझने की जरूरत हैं। अगर आप अपने niche को समझ लेते हैं तो आप ऐसे टॉपिक आसानी से ढूंढ लेंगे जिसपे बहूत views आए।

Niche के मुख्य 3 प्रकार हैं जो इस तरह हैं:-

  1. Broad Niche
  2. Micro Niche
  3. Keyword Base or Nano Niche

Broad नीचे पर हर तरह के टॉपिक पर विडिओ बनाए जा सकते हैं। ब्रॉड में कुछ Mutli-Niche भी आते हैं जैसे टेक और motivation की वीडियोज़ एक ही चैनल पर। अगर आप सिर्फ टेक्नॉलजी में बनाते हैं तो वो भी ब्रॉड Niche में आता है जैसे आप मोबाईल, कंप्युटर, इंटरनेट और टिप्स एण्ड ट्रिक हर तरह की चीजों के बारे में बताते हैं।

माइक्रो Niche वो होते हैं जिसमे सिर्फ एक ही चीज की बात की जाए और उसी एक केटेगरी में विडिओ बनाया जाए । जैसे अगर आप कंप्युटर के विडिओ में एक्सपर्ट हैं तो आप सिर्फ कंप्युटर पर ही विडिओ बनाते हैं तो ये माइक्रो Niche हो गया।

इसके सिवा हैं कीवर्ड बेज या फिर नैनो niche जिसमे आप सिर्फ एक कीवर्ड पर ही सब कुछ बताते हैं जैसे यूट्यूब भी एक कीवर्ड हैं इसमे आप सिर्फ यूट्यूब के बारे में ही बात करते हैं जैसे की:-

इसके सिवा इंस्टाग्राम भी एक कीवर्ड niche हैं या नैनो niche हैं। इसके सिवा अगर जैसे Big Boss show के टॉपिक बनाते हैं तो वो भी नैनो या कीवर्ड बेज नीचे हैं। सेल्फ इम्प्रूव्मन्ट में बात करे तो अगर आप सिर्फ योग सिखाते हैं तो ये भी एक नैनो नीचे हैं।

तो उम्मीद हैं के आपको Niche क्या हैं ये समझ या गया होगा तो आपको अपने niche के अकॉर्डिंग वाइरल करे ऐसे विडिओ बनाने चाहिए। आप अपने niche के अकॉर्डिंग keywords research करने के लिए कुछ टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यूट्यूब पर किस टॉपिक पर सबसे ज्यादा views आते हैं?

अब Niche को तो समझ लिया लेकिन कैसे टॉपिक पर विडिओ बनाए जिससे व्यू आने लगे? तो आप ऐसे टॉपिक पर विडिओ बना सकते हैं जिसे लोग देखे ही देख यानि मजबूरी में देखे या फिर उनकी कोई प्रॉब्लेम हो जो कहीं sovle ना हो रही हो। आप लोगों के ईमोशन के ट्रिगर करने वाले विडिओ भी बना सकते हैं जैसे निकिता ठाकुर बनाती हैं या फिर ध्रुव राठी और साकलैन खान बनाते हैं।

अगर आप टेक Niche या अन्य नीचे में वर्क कर रहे हैं तो आओ उसमे भी कुछ ऐसे यूनीक या फिर एवर्ग्रीन टॉपिक निकाल सकते हैं जो हमेशा चले आज भी और आने वाले 5 साल और भी। जैसे कंप्युटर कैसे बनाए? यूट्यूब पर विडिओ कैसे बनाए? आदि। अगर आपको फिर भी समझ नहीं या रहा keywords कैसे निकाले तो नीचे मैंने कुछ keywords research टूल्स की जानकारी दी हैं जिसमे आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं और उसकी डिफिकल्टी और वॉल्यूम चेक कर सकते हैं।

यूट्यूब टॉपिक या कीवर्ड रिसर्च के लिए टूल्स

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए सबसे अच्छे टूल्स:-

  • vidiQ
  • Google Trends
  • TubeBuddy
  • Google Keyword Planner
  • Semrush
  • Youtube Search
  • Google Keyword Planner

इनमे से सबसे बेस्ट हैं यूट्यूब सर्च का ही इस्तेमाल करना और vidiQ जो की फ्री हैं। vidiQ की खास बात ये भी हैं के ये आपको रोज Topics Ideas देता हैं जो आपको daily video ideas वाले सेक्शन में मिल जाते हैं । जिससे आपको टॉपिक के लिए इधर उधर भागने की जरूरत नहीं पड़ती। आप कंप्युटर में vidiQ का extension लगा सकते हैं क्रोम ब्राउजर में ही या vidiQ App का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये यूट्यूब certified भी हैं जिसका इस्तेमाल बिना सिक्युरिटी का टेंशन लिए आप कर सकते हैं और अपने चैनल के लिए daily टॉपिक ideas फ्री में निकाल सकते हैं।

youtube par kis topic par video banaye

यूट्यूब पर किस टॉपिक पर सबसे ज्यादा पैसा मिलता हैं?

इसके सिवा कुछ ऐसे niche और टॉपिक हैं जिनपे आप बहूत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं अगर आप हाई क्वालिटी और अच्छे विडिओ डालते हैं।

  1. फाइनैन्स : पैसे के बारे में जानकारी देना या लोन वगेरा
  2. बिजनेस आइडियास: नया business कैसे चालू करे या पुराने की ग्रोथ के लिए टिप्स
  3. टेक्नॉलजी: टेक्नॉलजी Niche का RPM बहूत अच्छा रहता हैं और इसमे मोबाईल, इंटेरेंट और टिप्स एण्ड ट्रिक वाली जानकारी दे सकते हैं।
  4. यूट्यूब niche: यूट्यूब अपने आप में एक niche हैं जिसमे भी बहूत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

तो इन सब में आप AdSense फॉर यूट्यूब, अफिलीएट और sponsorship से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

अंतिम शब्द

तो मुझे पूरी उम्मीद हैं दोस्तों के आज के इस आर्टिकल की मदद से आपको YouTube Par Kis Topic Par Video बनाए इसके बारे में जानकारी मिली होगी और यूट्यूब niche क्या हैं इसके बारे में भी सीखने को मिला होगा। साथ ही मैंने कुछ कीवर्ड रिसर्च टूल्स के बारे में भी बताया है जो विडिओ के लिए टॉपिक ढूँढने में आपकी हेल्प करते हैं। ये आर्टिकल आपके लिए कैसा रहा हमें नीचे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर (FAQs)

Q.1 Youtube टॉपिक कहाँ से निकले?

आप अपने विडिओ के लिए यूट्यूब सर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर vidiQ जैसे टूल का use कर सकते हैं जो आपको टॉपिक निकालने में मदद करते हैं।

Q.2 यूट्यूब चैनल के लिए सही Niche कैसे चुने?

आपको ऐसा niche चुनना चाहिए जिसमे आपको थोड़ा सा नालिज हो और ऑडियंस इसे पसंद भी करती हो। अगर नालिज नहीं हैं फिर भी रिसर्च के दम पर विडिओ बना कर आप यूट्यूब पे ग्रोव सकते हैं।

Q.3 क्या टॉपिक के लिए गूगल ट्रेंड्स का इस्तेमाल करना सही हैं?

जी हाँ अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडिओ बनाना चाहते हैं तो आप गूगल ट्रेंड्स का इस्तेमाल करके बना सकते हैं और अपने चैनल की रीच बढ़ा सकते हैं।

Mahesh Ishana

A multi-passionate YouTuber, Blogger, Tech Creator, English Literature Graduate and Certified Pranic Healer. I create content that educates, heals, and inspires — from long-form documentaries to practical tech videos, short reels, and useful websites.
For Feedback - feedback@www.maheshishana.com