अगर आपने भी अपना यूट्यूब चैनल बना लिया हैं और आप ये जानना चाहते हैं के आखिर यूट्यूब पर कितने सब्स्क्राइबर पर पैसे मिलते हैं? तो आप एक दम सही आर्टिकल में आए हैं। मैं हूँ महेश ईशना इस आर्टिकल में मैं आपको YouTube Par Kitne Subscriber Par Paise Milte Hain और कैसे मिलते हैं? और सब्स्क्राइबर का अर्निंग से क्या कनेक्शन हैं हर चीज के बार में हम बात करेंगे। तो आइए फ़्रेंड्स शुरू करते हैं।
यूट्यूब पर कितने सब्स्क्राइबर पर पैसे आते हैं?
यूट्यूब पर कितने सब्स्क्राइबर मैं आखिर पैसे आने लगते हैं आज ये अपने experience से शेयर करुगा के कितने सब्स्क्राइबर पर आते हैं और सब्स्क्राइबर का क्या रोल हैं और क्या बिना सब्स्क्राइबर के पैसे मिल सकते हैं? तो दोस्तों दरअसल यूट्यूब से पैसे आने के लिए थोड़ा सा सब्स्क्राइबर का रोल हैं। क्योंकि ज्यादा तर क्रीऐटर को AdSense For YouTube से ही पैसे कमा पाते हैं जब अच्छा अमाउन्ट कमाने के बात हो और इसके लिए हमें जरूरत पड़ती हैं 1000 सब्स्क्राइबर की और 4000 घंटे वाच टाइम की।
तो AdSense से अर्निंग करनी हैं तो आपको इतना क्राइटिरीया पूर्ण करना हैं। लेकिन क्या कम सब्स्क्राइबर से और वाच टाइम से पैसे नहीं आएंगे? तो आपको बता दे दोस्तों कम subscriber और वाच टाइम से भी हम पैसे कमा सकते हैं मैंने अपना एक चैनल बनाया महेश ईशाना के नाम से जिसमे अभी तक मेरे 1000 subscriber पूरे नहीं हुए लेकिन मेरी एक विडिओ 50000 जीतने व्यू ला रही थी जिसकी वजह से मेरे को एक sponsorship मिली 15 डॉलर की जिसमे मुझे एक लिंक अपनी चल रही विडिओ पे लगानी थी जो की सामने वाले की business वेबसाईट थी।
ये रहा ईमेल का प्रोफ जिसमे मैंने sponsorship की थी और मुझे कुछपैसे मिले।

तो एक बात तो ते है के बिना 1000 सब्स्क्राइबर के हमारे पैसे YouTube से आने लग जाते हैं अगर हमारे वीडियोज़ पे व्यू हो और अगर माँ लो सब्स्क्राइबर ज्यादा भी हैं तो भी तब तक यूट्यूब AdSense में आपके पैसे नहीं बन सकते जब तक के आपके वीडियोज़ पे व्यू ना हो। तो अगर आप YouTube से कमाना चाहते हैं तो सब्स्क्राइबर तो थोड़े से मैटर करते हैं लेकिन व्यू और कंटेन्ट की क्वालिटी ज्यादा मैटर करती हैं।
1000 सब्स्क्राइबर पर यूट्यूब से कितने पैसे मिलते हैं?
तो आपके मन में ये सवाल भी जरूर होगा के आखिर 1000 सब्स्क्राइबर पर हमें कितने पैसे मिलते हैं तो आपको बता दे 1000 सब्स्क्राइबर सिर्फ आपके चैनल को monetize करवाने के लिए चाहिए पीसे आपके views पे depend करते हैं जीतने अच्छे आपके views होंगे उतनी अच्छी आपकी कमाई होगी। तो 1000 सब्स्क्राइबर का यूट्यूब से कमाने के लिए बस इतना रोल हैं के यूट्यूब द्वारा monetize criteria पूरा करने में इससे मदद मिलती हैं।
यूट्यूब पर 1000 views पे कितने पैसे मिलते हैं?
आपके मन में ये भी अवश्य आया होगा के तो आखिर 1000 views पे कितने पैसे मिलते हैं? तो ये आपके विडिओ का RPM (Revenue Per Mile/Thousand) पे निर्भर करता हैं यानि आपका आरपीएम अगर 0.20$ हैं तो आपकी 1000 views पे 0.20 डॉलर बांगेय और अगर आपके विडिओ का आरपीएम 0.40 हैं तो 0.40 डॉलर ही बनेगा। अगर 2000 व्यूज हैं और RPM 0.40 हैं तो आपका 0.80$ बनेगा।
आप इस calculator की मदद से भी कैल्क्यलैट कर सकते हैं:-
YouTube Revenue Calculator (USD)
इसका उसेर करने के लिए आपको RPM वाले बॉक्स मे आपका आरपीएम डालना हैं और views वाले में views
उदाहरण के तौर पर:-
- RPM in Dollar : 0.20
- Views : 1000
तो इस कैलक्यूलेटर के मदद से आप अपनी अर्निंग का पता लगा सकते हैं।
ये भी पढे:
- यूट्यूब पर टैग और हैशटैग में क्या अंतर है YouTube SEO
- यूट्यूब चैनल को जल्दी ग्रो कैसे करें? 11 टिप्स एण्ड ट्रिक
- यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर फ्री में कैसे पाएं? सही तरीके
- Youtube पर Views कैसे बढ़ाएं 2025 सही जानकारी
- YouTube चैनल कैसे बनाएं? जानें सही तरीका (2025)
YouTube पर कॉन्से Niche मे ज्यादा RPM रहता हैं?
अगर आप यूट्यूब पे कम views में अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आपको High RPM niche का चुनाव करना चाहिए जैसे :-
- टेक्नॉलजी
- फाइनैन्स
- डिजिटल मार्केटिंग
- हेल्थ एण्ड फिट्नस
- एजुकेशन
- Make Money
- Credit Cards या लोन
- रियल एस्टेट
- टेक रिव्यू
- सॉफ्टवेयर
- ई-कॉमर्स
- ड्रॉपशिपिंग
- क्रीपटों करन्सी
- शेयर मार्केट
YouTube पर 500 Subscribers होने पर क्या मिलता हैं?
यूट्यूब पर आप 500 सब्स्क्राइबर की मदद से भी पैसे कमा सकते हैं अगर आपके 500 सब्स्क्राइबर हो चुके हैं और आपका चैनल 3000 घंटे का वाच टाइम या 3 मिलियन शॉर्ट वीडियोज़ व्यू पार कर चुका हैं तो आपको यूट्यूब कुछ अर्निंग फीचर देता हैं। जिससे आप कमाई कर सकते हैं जैसे:-
- सुपर थैंक्स – सुपर थैंक्स में आपको आपके वीवर super thanks में पीसे भेज सकते हैं जो कमेन्ट के माध्यम से होता हैं।
- शॉपिंग – शॉपिंग में आप आप अपनी शॉप लिंक कर सकते हैं या अफिलीएट लिंक डाल सकते हैं जिससे आपकी कमाई होगी।
- मेम्बर्शिप – मेम्बर्शिप में अगर आपका कोई सब्स्क्राइबर मेम्बरशिप प्लान लेता हैं तो उसका कुछ हिस्सा यूट्यूब आपको देता हैं।
ये 3 फीचर आपको यूट्यूब का पार्टनर बनाता हैं YPP जिससे आप अर्निंग कर सकते हैं।
अंतिम शब्द
तो मुझे पूरी उम्मीद हैं दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से आपको ये जानने को मिला होगा के Youtube Me Kitne Subscriber Par Paise Milte Hai? और कितने सब्स्क्राइबर पर कितने पैसे और क्या-क्या YPP अर्निंग फीचर मिलते हैं और कितने views में आपकी कितनी अर्निंग होंगी? मैंने पूरी कोशिश की हैं के इस लेख में आपको यूट्यूब अर्निंग से संबंधित लगभग सारे जवाब मिले। अगर फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न हैं तो हमें नीचे कमेन्ट के माध्यम से पूछे हम जरूर आपको जवाब देंगे।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर (FAQs)
Q.1 1k सब्स्क्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?
यूट्यूब पर 1k यानि एक हजार सब्स्क्राइबर पर आपको कितने पैसे मिलेंगे ये आपका चैनल monetize हैं या नहीं और उसके बाद आपके विडिओ पे views हैं या नहीं इसपे depend करता हैं बिना views के यूट्यूब पर पैसे नहीं मिलते।
Q.2 यूट्यूब पर 1000 views पे कितने पैसे मिलते हैं?
अगर आपका चैनल monetize हैं और आप YPP (YouTube Partnership Program) के लिए एलिजबल हैं तो आपको 1000 views पर आपके वीडियोज़ के आरपीएम के हिसाब से पैसा मिलेगा।
Q.3 यूट्यूब पर 10000 सब्स्क्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?
यूट्यूब पर दस हजार सब्स्क्राइबर हो या 1 लाख आपको तभी पैसे मिलते हैं जब आपकी वीडियोज़ पे अच्छे व्यूज हो और उसपे ads ऑन हो या कोई sponsorship मिल हो।
Q.4 यूट्यूब चैनल कब monetize होता हैं?
जब आपका चैनल 1000 सब्स्क्राइबर और 4000 घंटे का वाचटाइम या शॉर्ट वीडियोज़ मे 10 मिलियन व्यूज पूरे कर लेता हैं तभी आपका चैनल monetize होता हैं इसके सिवा 500 सब्स्क्राइबर और 3000 घंटे का वाचटाइम या 3 मिलियन व्यूज पर आपका चैनल partial यानि आधा मनिटाइज़ होता हैं जिसमे ads तो रन नहीं होती लेकिन सुपर थैंक्स और मेम्बर्शिप जैसे कमाने के विकल्प मिलेंगे।