YouTube से सबसे ज्यादा Kamane वाला कोन हैं?

By: Mahesh Ishana

On: Saturday, September 27, 2025 9:27 AM

youtube par sabse jyada kamane wala
Google News
Follow Us

Youtube Se Sabse Jyada Kamane Wala: YouTube से कई लोगों ने सफलता पाई है बहूतों ने कारोर के घर और गाड़िया भी खरीदी हैं और आप में से भी काफी सारे लोगों ने यूट्यूब चैनल स्टार्ट कीया होगा और यूट्यूब को लेकर ये सवाल भी मन उठा होगा के? आखिर YouTube से सबसे ज्यादा पैसे कौन कमाता हैं? तो इस लेख में मैं आपको टॉप 10 लोगों की लिस्ट बताऊँगा पूरी जानकारी के साथ जो सबसे अधीक यूट्यूब से पैसे छाप रहे हैं। तो आइए शुरू करते हैं।

YouTube से सबसे ज्यादा Paise कौन कमाता हैं?

Youtube पे ये जानने की रुचि लगभग बहूत से लोगों को हैं के आखिर यूट्यूब से सबसे ज्यादा पैसे कोन कमाता हैं तो आपको बता दे के यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाने वाले में से सबसे पहेला नंबर आता हैं Mr.Beast का इनका असली नाम हैं जिमी डोनाल्डसन। साल 2025 की में अब तक की उनकी कमाई लगभग यानि अनुमान लगाए तो 97 मिलियन डॉलर होगी यानि लगभग 810 करोड़ रुपये होते हैं जो की बहूत बड़ी अर्निंग हैं।

मिस्टर बीस्ट की यह कमाई उनके वायरल स्टंट वीडियोज, स्पॉन्सरशिप, और ब्रांड्स जैसे Feastables से आती है जो की बहूत बड़ा अमाउन्ट हैं इसके सिवा वे यूट्यूब फॉर adsense से भी कमाते हैं। तो सबसे पहेले नंबर मिस्टर बीस्ट आते हैं जो united status में रहने वाले व्यक्ति हैं यानि वे एक अमेरिकन YouTuber हैं। आप नीचे उनका शॉर्ट में बाइओ पढ़ सकते हैं।

youtube se sabse jyada kamane wala

Mr. Beast के बारे मेंडिटेल्स
पूरा नाम: जिमी डोनाल्डसन
नेटवर्थ:लगभग 810 करोड़
डेट ऑफ बर्थ:May 7, 1998
कहाँ के रहने वाले हैं?:Kansas, United States
पैशन क्या हैं?:YouTuber, Entrepreneur, Philanthropist
यूट्यूब कब शुरू कीया था?:2012 (at age 13)
कैसे कंटेन्ट बनाते हैं?:Viral stunts, challenges, giveaways, social experiments, philanthropy
सब्स्क्राइबर्स:300 मिलियन से ज्यादा मैंन चैनल पर

यूट्यूब से सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले टॉप 10 लोगो की लिस्ट

तो ये तो फर्स्ट नंबर पर कमाई करने वाले व्यक्ति हैं तो बाकी 9 कौन हैं? तो आइए उनके बारे में भी बताते हैं आप यहाँ दिए गए इस टेबल की मदद से सबकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले टॉप 10 व्यक्ति

Sr. No.सबसे ज्यादा कमाने वाले यूट्यूबर्स कमाई
1.Mr. Beast (जिमी डोनाल्डसन) लगभग 810 करोड़ रुपये
2.Dhar Mann (धर्मिन्दर मन)लगभग 467 करोड़ रुपये
3.Jake Paul (जॅक जोशेप पोल)लगभग 375 करोड़ रुपये
4.Like Nastya (एनास्तासिया राद्ज़िंस्काया) लगभग 334 करोड़ रुपये
5.Markiplier (मार्क एडवर्ड फिशकबच)लगभग 317 करोड़ रुपये
6.Ryan’s World (रीयन काजी)लगभग 292 करोड़ रुपये
7.Logan Paul (लोगन आलेक्सजेंडर पोल)लगभग 250 करोड़ रुपये
8.Rhett & Link (रेट जेम्स मैकलॉघलिन & लिंक नेयल)लगभग 208 करोड़ रुपये
9.PewDiePie (फेलिक्स केजेलबर्ग)लगभग 167 करोड़ रुपये
10.PrestonPlayz (प्रेस्टन आर्सेमेंट)लगभग 167 करोड़ रुपये

तो ये तो थे ऐसे लोग जो वर्ल्डवाइड टॉप 10 लिस्ट में आते हैं यूट्यूब से कमाई करने के मामले अब आइए हमारे भारत के टॉप 10 लिस्ट में कॉन्से नाम आते हैं ये देखते हैं।

भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?

भारत में टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर्स के नाम इस प्रकार हैं:-

  1. सबसे पहेले नंबर पर Technical Guruji हैं जिनका असली नाम गौरव चौधरी हैं जो लगभग हर साल 356 करोड़ रुपये जितनी नेटवर्थ हैं।
  2. दूसरे नंबर पर हैं ध्रुव राठी जो बहूत ही अच्छे और क्रांतिकारी विडिओ बनाते हैं जिनकी नेटवर्थ लगभग 200 करोड़ जितनी हैं।
  3. तीसरे नंबर पर हमारे Carry Minati आते हैं जिनका असली नाम अजेय नगर जो हर अपने कॉमेडी वीडियोज़ के जादू से लगभग 123 करोड़ रुपये जितनी नेटवर्थ बना चुके हैं।
  4. चौथे नंबर पर हैं BB ki Vines जिनका नाम हैं भुवन बाम जिनकी लगभग नेट वर्थ 122 करोड़ जितनी हैं।
  5. पाँचवे नंबर पर हैं Mostly Sane जिनका नाम प्रजकता कोली हैं जिनकी लगभग नेटवर्थ 66 करोड़ हैं।
  6. इनके बाद छठे नंबर हैं Mr. indian hacker जिनका असली नाम हैं दिलराज सिंह रावत जो लगभग 60 करोड़ जितनी नेटवर्थ हैं।
  7. सातवे नंबर पर हैं Ashish Chanchlani Vibes जिनका नाम है आशीष चंचलानी जो की कॉमेडी वीडियोज़ की वजह से प्रचलित हुए हैं जो लगभग 41 करोड़ जितनी नेटवर्थ कर चुके हैं।
  8. आठवे नंबर पर हैं Harsh Beniwal जिनका नाम भी हर्ष बेनीवाल ही वे लगभग 35 करोड़ जितनी नेटवर्थ बना चुके हैं।
  9. नौ वे नंबर पे हैं FactTechz जिनका नाम हैं राजेश राजपूत जिनकी नेटवर्थ 25 करोड़ जितनी हैं।
  10. दस वे नंबर हैं Total Gaming वाले अज्जु भाई जो हमारे गुजराती भी हैं अपने गेमिंग चैनल से लगभग वे 20 करोड़ जितनी नेटवर्थ कर चुके हैं।

यूट्यूब से किन तरीकों से लोग पैसे कमाते हैं?

यूट्यूब से अर्निंग करने के लिए कई तरीके हैं हैं जैसे आपको AdSense For YouTube की मदद से कमाई करने का मौका मिलता हैं इसके सिवा आप sponsorship से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। यूट्यूब पर अफिलीएट लिंक लगा कर भी आप बहूत पैसे कमा सकते हैं। साथ ही यूट्यूब आपको शॉपिंग, सुपर थैंक्स और यूट्यूब प्रीमियम वाले फीचर देता हैं जिससे आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।

ये भी पढे:

क्या हम भी यूट्यूब से करोरो कमा सकते हैं?

हाँ अगर आप कन्सिस्टन्सी के साथ हाई कुआल्टी वीडियोज़ बनाते हैं और कुछ यूनीक और क्रिएटिव करके आप करोड़ों रुपये यूट्यूब से कमाते हैं। यूट्यूब पर कई ऐसे लोग हैं जो ज़ीरो से हीरो बनते हैं इनमे हमारे भारत की बात करे तो टेक्निकल गुरुजी, ध्रुव राठी, मनोज डे और दीपक दइया जैसे लोग भी शामिल हैं। अगर आप भी यूट्यूब से बहूत पैसे कमाने चाहते हैं तो इनकी तरह कन्सिस्टन्सी के साथ वर्क करके ये संभव कर सकते हैं।

अंतिम शब्द

तो उम्मीद करता हूँ दोस्तों इस लेख की मदद से आपको समझ आया होगा के आखिर YouTube Se Sabse Jyada Kaun Paise

पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQs)

Q.1 Youtube से ज्यादा पैसे कमाने वाला कौन हैं?

यूट्यूब से सबसे ज्यादा पैसा कमाना वाला व्यक्ति Mr. Beast हैं जिनका नाम जिमी डोनाल्डसन हैं जो लगभग 810 करोड़ से ज्यादा नेटवर्थ के मालिक हैं।

Q.2 भारत में सबसे ज्यादा यूट्यूब से कोन कमाता हैं?

भारत में सबसे ज्यादा पैसे यूट्यूब से पैसे कमाने वाले टेक्निकल गुरुजी चैनल हैं जिनके मालिक गौरव चौधरी हैं।

Q.3 यूट्यूब से कमाने के लिए बेस्ट फीचर्स कॉन्से हैं?

यूट्यूब से अर्निंग के बेस्ट फीचर्स इस प्रकार हैं : यूट्यूब फॉर अड़सेंस, sponsorship , अफिलीएट मार्केटिंग, सुपर थैंक्स और शॉपिंग।

Mahesh Ishana

A multi-passionate YouTuber, Blogger, Tech Creator, English Literature Graduate and Certified Pranic Healer. I create content that educates, heals, and inspires — from long-form documentaries to practical tech videos, short reels, and useful websites.
For Feedback - feedback@www.maheshishana.com