Mi Redmi Ka Lock Kaise Tode? अगर रेडमी फोन का लॉक भूल गए तो ऐसे तोड़े लॉक

By Mahesh Ishana

Updated on:

Mi Redmi Ka Lock Kaise tode

Mi Redmi Ka Lock Kaise Tode – दोस्तों अगर आप अपने Xiaomi Redmi एवं POCO के Mobile का लॉक भूल गए हैं और जानना चाहते हैं की अपने Mi Phone को रिसेट कैसे करें वो भी बिना Computer के तो इस लेख में हम इसके बारे में काफी विस्तार से बताने वाले हैं.

काफी लोग अपने मोबाइल का लॉक तोडना चाहते हैं लेकिन सभी के पास Computer उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण उनको Service सेंटर के चक्कर काटने पड़ते हैं.

इसीलिए इस लेख में हम पहले बिना Computer के Mi Redmi मोबाइल का लॉक तोडना सिखायेंगे, उसके बाद अंत में Computer के साथ. आप सभी जानते होंगे की Xiaomi Redmi भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन हैं. इसीलिए इसके बहुत सारे मॉडल्स बाज़ार में उपलब्ध हैं.

अक्सर ऐसा होता है की एक Model के लिए जो Lock तोड़ने का तरीका होता है वह कई Models में काम कर जाता है. इसीलिए जिन मॉडल्स का तरीका Same होगा उन्हें एक साथ बता दिया गया है. जैसे कि सबसे पहले वाला मेथड काफी सारे मॉडल्स के लिए काम करता है.

Mi Redmi का Lock कैसे तोड़ें

Mi Redmi मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए किसी भी प्रकार का Bypass Trick काम नहीं आता है. इसीलिए हमें इसे Hard Reset या Factory Reset ही करना पड़ता है. Xiaomi Redmi के ज्यादातर Mobiles जो की हाल ही के नए मॉडल्स हैं उनमे लॉक तोड़ने का तरीका Same है. बस कुछ पुराने मॉडल्स में तरीका थोडा अलग है.

इसके अलावा एक बात का और ध्यान रखें की इससे आपका सारा Data, मतलब Mobile में रखे हुए Photos, Videos और Apps भी डिलीट हो जायेंगे. इसलिए अपने मोबाइल के डाटा का Backup जरुर रख लें. 

Factory Reset करने से आपके SD Card का डाटा सुरक्षित रहता है इसीलिए हो सके तो जरुरी Files को उसमे Move कर दें. अब चलिए Redmi Mobile के लॉक तोड़ने के उन सभी तरीको को जान लेते हैं.

New Redmi Mobile Ka Lock Kaise Tode

Redmi के Mobile के लॉक तोड़ने का यह तरीका सभी नए मॉडल्स और उनके Pro, Prime और Power वाले मॉडल्स में काम करता है. इसके अलावा Redmi Y1, Y1 Lite, Y2, Y3 में भी यह तरीका काम करता है. लॉक तोड़ने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

1. सबसे पहले अपने Redmi Mobile को Power off कर दें.

2. इसके बाद Volume up और Power बटन को एक साथ प्रेस करें.

3. दोनों बटन को तब तक ना छोड़ें जब तक Mi का लोगो न दिख जाए.

Mi Lock Kaise Tode

4. अब स्क्रीन पर कुछ आप्शन दिखेंगे, जिनमे से Wipe data को सेलेक्ट करें. एक बार वॉल्यूम डाउन बटन को फिर एक बार पॉवर बटन को प्रेस कर के सेलेक्ट कर सकते हैं.

Mi Phone Ka Password Kaise Tode

5. इसके बाद Wipe all data को पॉवर बटन से सेलेक्ट करें.

Redmi Note 9 Ka Lock Kaise Tode

6. अब Confirm करने को बोला जायेगा, तो पहले वॉल्यूम डाउन फिर पॉवर बटन को प्रेस कर के कन्फर्म करें.

Redmi 7 Ka Lock Kaise Tode

7. इसके बाद आपके Mi Redmi Mobile फैक्ट्री रिसेट होना शुरू हो जायेगा और उसका Lock भी टूट जायेगा.

8. इसके बाद Data wiped Successfully लिखा हुआ आएगा. जिसके बाद आपको दो बार Power बटन को प्रेस करना है जिससे आपका Mi Mobile रीस्टार्ट होने लगेगा.

Redmi 9 Ka Lock Kaise Tode

इतना करने के बाद जब आपका Redmi मोबाइल on हो जाये तो उसे बिलकुल नए मोबाइल की तरह Set-up कर लें. उसके बाद आप अपने मोबाइल को यूज़ कर सकते हैं.

ये भी पढे: जिओ फोन का लॉक कैसे तोड़े?

Mi Phone को Reset कैसे करें

Redmi मोबाइल के कुछ पुराने मॉडल्स जिनको लोग आज भी इस्तेमाल करते हैं, उनमे Pattern, Pin या Password Lock को तोड़ने के लिए तरीका थोडा सा अलग है. इस तरीके को हम विडियो के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं ताकि कोई गड़बड़ी न हो. विडियो में बताया गया तरीका Redmi 4a, Redmi 3s और Redmi 4 के लिए है. अगर आपके Redmi Mobile के Recovery मोड में भी कुछ इसी तरह के आप्शन हैं तो आप इस तरीके से अपने मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं.

विडियो में ही लॉक तोड़ने के बाद का पूरा प्रोसेस बताया गया है, इसीलिए विडियो को पूरा देखें. उसके बाद ही अपने Redmi मोबाइल का लॉक तोड़ें. कुछ मॉडल्स रह गए हैं जिन्हें निचे बताया गया है.

 

Redmi 2 और Redmi Note 2 का लॉक कैसे तोड़े

Redmi Note 2 और Redm 2 का Pattern, Pin या Password लॉक तोड़ने के लिए बाकि मॉडल्स से भी थोडा अलग तरीका लगता है. बस आपको ध्यान से निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते जाना है, जिससे आपके Redmi मोबाइल का लॉक भी टूट जायेगा.

1. सबसे पहले अपने Redmi 2 या Redmi Note 2 को Switch off कर दें.

2. इसके बाद Volume + और Power बटन को एक साथ प्रेस कर के रखें.

3. जब Mi का लोगो दिख जाये तो दोनों बटन को छोड़ दें.

Redmi 7a Ka App Lock Kaise Tode

4. इसके बाद Redmi 2 में बहुत सारे आप्शन आते हैं जिनमे से Recovery पर टच करें. Redmi Note 2 में यह आप्शन नहीं आता है. इसके बाद जितने आप्शन आयेंगे वो दोनों मॉडल्स में सेम होंगे.

5. अब कुछ आप्शन नज़र आयेंगे. वॉल्यूम बटन से ऊपर निचे और पॉवर बटन से सेलेक्ट होता है. सबसे निचे वाले आप्शन English को सेलेक्ट करें.

Redmi Ka Lock Kaise Tode

6. इसके बाद Wipe & Reset को सेलेक्ट करें.

Redmi Mobile Ka Lock Kaise Tode

7. इसके बाद Wipe all data को सेलेक्ट करें.

Mi Ka Lock Kaise Tode

8. इसके बाद Confirm को सेलेक्ट करें, फिर आपका Redmi 2 या Redmi Note 2 फैक्ट्री रिसेट होना शुरू हो जायेगा.

Mi Mobile Ka Lock Kaise Tode

9. जब Data wipe complete लिखा हुआ आ जाये, उसके बाद Power बटन को 3 बार प्रेस करें.

Mi Phone Ka Lock Kaise Tode

इसके बाद आपका Redmi मोबाइल Restart होने लगेगा, और उसका Lock भी टूट चुका होगा. अब अपने मोबाइल को Set-up करें फिर उसे यूज़ कर सकते हैं.

निष्कर्ष

हमने आपको लगभग सभी ज्यादातर यूज़ किये जाने वाले Redmi Mobiles के लॉक तोड़ने का तरीका बता दिया है. उम्मीद है की आपने अपने Redmi के किसी भी मॉडल का लॉक तोड़ लिया होगा. अगर आपको लॉक तोड़ने में कोई दिक्कत आ रही है तो हमें नीचे Comment में बताएं. हम उसका यथा संभव सहायता करने का प्रयत्न करेंगे.

आपको हमारा यह लेख Mi Redmi Ka Lock Kaise Tode कैसा लगा हमें Comment में बताएं. साथ ही लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और किसी भी Social site में शेयर जरुर करें.

Leave a Comment