अगर आप जानना चाहते हैं कि PNB ATM Ka Pin Generate, Activate and Change Kaise Kare तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें. PNB Bank की सुविधाएं काफी अच्छी होती हैं. मै ऐसा कह सकता हूँ क्योकी मै भी एक PNB कस्टमर हूँ और आप भी. Punjab National Bank की अच्छी सुविधाओं में से एक यह भी है की आप बिना ATM मशीन या Bank जाए उसके Debit Card का Pin Generate कर सकते हैं.
पहले ऐसा नहीं होता था, पहले PNB ATM Card का Pin Generate करने के लिए आपको Bank के Branch के चक्कर काटने पड़ते थे. फिर Bank से जो Pin मिलता था उसी से ATM Card एक्टिवेट करना पड़ता था. भले ही उसके बाद आप अपने एटीएम का पिन बदल सकते थे.
लेकिन Punjab National Bank की नयी सुविधाओं के अनुसार अब आप बिना कहीं जाए घर बैठे ही ATM/Debit कार्ड का Pin जनरेट कर सकते हैं. चलिए जानते हैं पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम पिन जनरेट कैसे किया जाता है.
PNB ATM का पिन Generate, Activate और Change कैसे करें
अगर आपको अपने Punjab National Bank के एटीएम कार्ड का पिन घर बैठे ही Generate करना है, तो उसके लिए सबसे पहले आपको SMS के द्वारा उसका Green Pin Generate करना होगा. उसके बाद PNB की Official वेबसाइट में ATM Card का पिन जनरेट करके उसे Activate करना होगा.
आप घबराइये नहीं, यह बिना Net Banking के होता है, अर्थात आपको Username या Password का झंझट नहीं करना पड़ेगा. बिना Log in किये आप ATM का Pin Generate कर सकते हैं.
I Forgot My ATM Card Pin Number PNB – अगर कोई अपना पीएनबी एटीएम पिन भूल गया हैं तो इसी विधि से वह Reset और Change हो जायेगा. PNB ATM पिन जनरेट करने की प्रक्रिया को दो पार्ट में डिवाइड किया गया है.
1. PNB ATM का Green Pin जनरेट करें
2. PNB ATM को Green Pin की सहायता से एक्टिवेट करें
तो चलिए जान लेते हैं इस प्रक्रिया के पहले पार्ट ग्रीन पिन जनरेट कैसे किया जाता है.
1. PNB ATM का Green Pin कैसे जनरेट करें?
SMS के जरिये PNB के ATM Card का Green Pin Generate और Activate करना बहुत ही आसान है. पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कार्ड का ग्रीन पिन जनरेट करने के लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मेसेज भेजना होगा. उसका बाद आपको एक मेसेज प्राप्त होगा जिसमे 6 Digit का Green Pin लिखा हुआ होगा.
जैसे ही हम Green Pin जनरेट कर के Validate करते हैं वैसे ही आपका नया PNB एटीएम/डेबिट कार्ड Activate हो जाता है. पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कार्ड का Green Pin जनरेट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
PNB एटीएम का ग्रीन पिन जनरेट करें
मेसेज में कैपिटल लेटर्स में टाइप करें “DCPIN” और इसके ठीक बाद एक Space छोड़ कर अपने “PNB ATM Card 16 Digit Number” को टाइप करें.
Example: DCPIN 1234123412341234
इसके बाद इस मेसेज को अपने PNB Bank में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 5607040 पर भेज दीजिये. जो कस्टमर इंडिया से बाहर हैं, वे रजिस्टर्ड नंबर से ही +919264092640 पर भेज दें. इस मेसेज को भेजने के लिए कुछ चार्ज भी लगता है इसीलिए यह सुनिश्चित कर लें की मोबाइल में बैलेंस हो.
जैसे ही आप मेसेज Send करेंगे उसके कुछ ही सेकंड्स बाद उसी नंबर में पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से आपको एक मेसेज मिलेगा. इस मेसेज में 6 अंकों का OTP लिखा हुआ रहेगा जो आपके PNB ATM Card का Green Pin होगा. यह पिन अगले 72 घंटों के लिए वैलिड रहेगा अर्थात उस पिन को 72 घंटों के अन्दर ही इस्तेमाल करना होगा.
इतना करने के बाद आपका पहला पार्ट कम्पलीट हो जाता है. अब इसके बाद उस Green Pin के द्वारा हमें अपने PNB ATM Card को Online एक्टिवेट करना है. चलिए जानते हैं PNB ATM एक्टिवेट कैसे किया जाता है.
2. Online PNB ATM का Pin Generate और Activate करें – बिना नेट बैंकिंग
एटीएम पिन नंबर कैसे प्राप्त करें – PNB एटीएम के पिन जनरेट और एक्टिवेट करने का यह दूसरा पार्ट भी काफी आसान है. बस आपको निचे दिए गए स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो करते जाना है-
Step 1: सबसे पहले अपने Mobile या कंप्यूटर के ब्राउज़र में पंजाब नेशनल बैंक की Official वेबसाईट netpnb.com को ओपन करें.
Step 2: दायें कोने में Log in के आप्शन पर क्लिक करें.

Step 3: इसके बाद Generate Debit Card PIN का आप्शन मिलेगा, अगर Computer या डेस्कटॉप मोड में ओपन कर रहे हैं तो सामने में ही यह आप्शन रहेगा. उस पर क्लिक करें.
Step 4: फिर अगले पेज में Generate Debit Card PIN आप्शन को सेलेक्ट करें.

Step 5: इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमे आपका Account Number डालें और Continue पर क्लिक करें.

Step 6: अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 4 Digit का OTP आएगा उसके अगले पेज में सबमिट करें.

Step 7: इसके बाद अगले पेज के सबसे पहले बॉक्स में आपका ATM/Debit कार्ड Number डालें और उसके निचे वाले बॉक्स में आपके द्वारा Generate किया हुआ 6 Digit का Green Pin इंटर करें. इसके बाद CAPTCHA में जो लिखा है उसे वैसा ही सबसे निचे वाले बॉक्स में लिख दें फिर Submit पर क्लिक करें.

Step 8: इसके बाद New Pin Generate करने के लिए पेज खुल जायेगा. दोनों बॉक्स में आप अपने एटीएम का जो 4 अंक का पिन रखना चाहते हैं उसे डालें और Submit पर क्लिक करें.

Step 9: इसके बाद कुछ ऐसा लिखा हुआ आएगा.

पीएनबी बैंक एटीएम कार्ड एक्टिवेशन: इसके बाद आपका PNB ATM Card Activate हो जायेगा और Pin भी Generate हो जायेगा. आपने जो 4 अंक का पिन अभी बनाया है उसे हर बार ATM से पैसा निकालने के लिए इस्तेमाल करना है.
इसीलिए उसे याद रखें और किसी को भी न बताएं. इसके अलावा अगर आप Pin भूल गए थे तो वह Reset हो कर Change हो जायेगा और अभी जो नया Pin बना है उसे उपयोग कर सकते हैं.
Online PNB ATM Pin Generate और Change कैसे करें
अगर आपको कुछ डाउट है तो निचे विडियो में सब कुछ समझाया गया है इसे देख लीजिये फिर आसानी से समझ में आ जायेगा की PNB एटीएम का पिन कैसे जनरेट या चेंज करना है. वीडियो में सभी चीज़ों को अच्छे से समझाया गया है.
अंतिम शब्द
Pin Generate कर लेने के बाद आप उसका इस्तेमाल शौपिंग, खरीददारी का भुगतान, Bill पेमेंट्स और भी बहुत सारी चीजों के लिए कर सकते हैं. इसके साथ ही UPI Payment Activate करने के लिए भी आपके ATM Pin की जरुरत पड़ती है. हमें उम्मीद है की आपको इस लेख से काफी कुछ सीखने को मिला होगा और इस लेख ने आपकी काफी मदद की होगी.
आपको हमारा यह लेख PNB ATM Ka Pin Generate, Activate and Change Kaise Kare कैसा लगा, हमें Comment में जरुर बताएं. इसके साथ ही अगर लेख पसंद आया हो तो इसे Share कर के दूसरों तक भी पहुचाएं.